Uddhav Thackeray: आखिरकार उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे का वनवास खत्म ही हो गया. लगभग 20 सालों बाद दोनों भाई एकसाथ एक मंच पर दिखे. दोनों भाईयों के साथ आने से विपक्षी खेमे में खलबली मच गई है. दोनों भाईयों ने 'मराठी विजय रैली' में एक दूसरे को गले लगाया. महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर दोनों भाई लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. एक बार फिर मुंबई के वर्ली डोम में ललकार देखने को मिली. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम पर जमकर तंज कसा.
'गुंडागर्दी करते रहेंगे'
सीएम देवेंद्र फडणवीस के गुंडागर्दी वाले बयान पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे गुंडागर्दी करते रहेंगे. साथ ही साथ कहा कि सत्ता आती है और जाती है, लेकिन एकता ही ताकत है. इसके अलावा राज्य के स्कूलों में कक्षा 1 से हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में शुरू करने के आदेश को लेकर कहा कि सरकार को हिंदी को अपने ऊपर थोपने नहीं देंगे. बता दें कि आखिरी बार 2005 में चुनाव प्रचार के दौरान दोनों भाईयों ने एक साथ मंच साझा किया था.
महाराष्ट्राने मनात जपलेला सुवर्णक्षण...! pic.twitter.com/kugbSPx0JU
— ShivSena - शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) July 5, 2025
सीएम फडणवीस ने दिया था अल्टीमेटम
मराठी न बोलने की वजह से मनसे कार्यकर्ताओं ने रेस्टोरेंट के मालिक को थप्पड़ जड़े थे. जिसका वीडियो वायरल हुआ था, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम फडणवीस ने कहा था कि कहा कि मैं स्पष्ट शब्दों में बताना चाहता हूं महाराष्ट्र में मराठी भाषा पर गर्व करने में कोई गलत बात नहीं है लेकिन भाषा के चलते अगर कोई गुंडागर्दी करेगा तो इसे हम सहन नहीं करेंगे. कोई अगर भाषा के आधार पर मारपीट करेगा तो यह सहन नहीं किया जाएगा. जिस प्रकार की घटना हुई है उसपर पुलिस ने कार्रवाई भी की है और आगे भी अगर कोई इस तरह भाषा को लेकर विवाद करेगा तो उसपर कार्रवाई होगी.
क्या था मामला
बीते दिन महाराष्ट्र में एक रेस्टोरेंट के मालिक को मराठी न बोलने की वजह से कुछ मनसे कार्यकर्ताओं ने पीटा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसमें दिखा था कि जब उनसे कार्यकर्ताओं ने पूछा की महाराष्ट्र में कौन सी भाषा बोली जाती है तो उसने जवाब दिया था कि सभी, जिसपर उसे कार्यकर्ताओं ने थप्पड़ जड़ दिया था.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.