trendingNow12863870
Hindi News >>देश
Advertisement

'मेरा तलाक हो गया है मैं एक बच्चे की मां हूं...', इमोशनल स्टोरी सुनाकर बनाती थी शिकार, 9वें हसबैंड की तलाश में ऐसे गिरफ्तार हुई लुटेरी दुल्हन

Maharashtra News: महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. जो इमोशनल स्टोरी सुनाकर लोगों को शिकार बनाती थी, 8 लोगों को वो चूना लगा चुकी है 9वें की तलाश कर रही थी तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. 

'मेरा तलाक हो गया है मैं एक बच्चे की मां हूं...', इमोशनल स्टोरी सुनाकर बनाती थी शिकार, 9वें हसबैंड की तलाश में ऐसे गिरफ्तार हुई लुटेरी दुल्हन
Abhinaw Tripathi |Updated: Aug 01, 2025, 07:26 PM IST
Share

Maharashtra News: हर मां बाप की तमन्ना होती है कि उसकी बेटी और बेटे की शादी जिससे हो खुश रहे, लेकिन उन्हें झटका तब लगता है जब शादी के बाद बच्चों का जीवन शादी के बाद उस हिसाब से नहीं चल पाता है जैसा उन्होंने सोचा था. महाराष्ट्र के नागपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने लोगों का होश उड़ा दिया है. यहां पर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है, इस महिला ने एक दो नहीं बल्कि आठ पुरुषों से शादी की और उनसे लाखों रुपये ऐंठ लिए. जानिए कैसे पुलिस ने महिला पर शिकंजा कसा है.

मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि समीरा फातिमा नाम की आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है. ये 9वें शिकारी की तलाश कर रही थी. तभी वह पुलिस के शिकंजे में आ गई. जिसके बाद शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि वो पतियों को ब्लैकमेल करके उनसे पैसे ऐंठ रही थी. ये महिला पेशे से एक टीचर है और इसने पिछले 15 सालों में कई पुरुषों को ठगा है. इस महिला के निशाने पर मुस्लिम समुदाय के धनी लोग रहते थे, जिन्हें ये शिकार बनाती थी.

इस महिला के एक पति ने आरोप लगाया कि उसने एक पीड़ित से 50 लाख रुपये और दूसरे से 15 लाख रुपये नकद लिए, साथ ही साथ बैंक ट्रांसफर के जरिए भी चूना लगाया, इस महिला ने रिजर्व बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी ऐसा ही किया है. जांचकर्ताओं ने आगे खुलासा किया कि समीरा अपने पीड़ितों की पहचान करने और उन्हें लुभाने के लिए वैवाहिक वेबसाइटों और फेसबुक का इस्तेमाल करती थी. वह लोगों को फंसाने के लिए फेसबुक या व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क करती थी और उन्हें इमोशनल स्टोरी सुनाती थी ताकि वो उनके चंगुल में फंस जाएं.

अपने चंगुल में फंसाने के बाद ये खुद को तलाकशुदा और एक बच्चे वाली महिला बताती थी. ताकि वो उनकी सहानुभूति और विश्वास हासिल कर सके. इससे पहले जब भी उसका केस आया तो वो प्रेग्नेंट होने का बहाना बनाकर गिरफ्तारी से बच जाती थी. हालांकि 29 जुलाई को उसे नागपुर में एक चाय की दुकान से गिरफ्तार कर लिया गया.

Read More
{}{}