trendingNow12696358
Hindi News >>देश
Advertisement

मुंबई में नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक, महिला वैज्ञानिक पर दो पालतू डॉग ने किया हमला

Mumbai News: महाराष्ट्र में कुत्तों का आतंक देखने को मिला है. यहां पर दो पालतू कुत्तों ने 37 वर्षीय एक महिला वैज्ञानिक पर हमला कर दिया. जिसकी वजह से वैज्ञानिक की सर्जरी करनी पड़ी. 

मुंबई में नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक, महिला वैज्ञानिक पर दो पालतू डॉग ने किया हमला
Abhinaw Tripathi |Updated: Mar 27, 2025, 03:11 PM IST
Share

Mumbai News: आपने अक्सर देखा होगा कि सड़कों पर जब गाड़ियां निकलती हैं तो वहां मौजूद कुत्ते दौड़ाने लगते हैं, ये कुत्ते कई बार इतने ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं कि उनपर हमला कर देते हैं. एक बार फिर महाराष्ट्र से ऐसा ही हैरान करने वाला मामला आया है. मुंबई के पवई इलाके में दो पालतू कुत्तों ने 37 वर्षीय एक महिला वैज्ञानिक पर हमला कर दिया. कुत्ते की चपेट में आने की वजह से महिला को गंभीर चोटें आई है. जिसकी वजह से वैज्ञानिक की सर्जरी करनी पड़ी. 

कब हुई घटना
पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. मामले में एक अधिकारी ने बताया कि हमला करने वाले दोनों कुत्ते (एक पिटबुल और एक डोबरमैन) दिवेश विर्क नामक व्यक्ति के हैं, उन्होंने कहा कि यह घटना 22 मार्च की सुबह हुई. उन्होंने बताया कि जिस समय कुत्तों ने महिला वैज्ञानिक पर हमला किया उस दौरान ये कुत्ते विर्क के चालक और घरेलू सहायिका की देखरेख में थे. अधिकारियों ने बताया कि कुत्तों के मालिक, चालक और घरेलू सहायिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जिस समय यह घटना हुई उस दौरान एक निजी फर्म में कार्यरत अनुसंधान वैज्ञानिक ऋचा कौशिक-अरोड़ा पवई के जलवायु विहार स्थित अपने फ्लैट की ओर जा रही थीं.

पड़ोस में ही है फ्लैट
आरोपी घरेलू सहायिका और चालक विर्क की कार में कुत्तों के साथ वहां पहुंचे. विर्क का घर महिला के फ्लैट के पड़ोस में ही है. अधिकारी ने बताया कि घरेलू सहायिका ने कुत्तों के पट्टे पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद दोनों कुत्तों ने महिला पर हमला कर दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस हमले में वैज्ञानिक के चेहरे, नाक, हाथ और पैर पर घाव हो गए. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक को उनके ससुर और एक अन्य व्यक्ति ने निजी अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी नाक की सर्जरी की गई है. सूचना मिलने पर पवई पुलिस मौके पर पहुंची, अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पवई पुलिस ने 23 मार्च को तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और प्रकरण की जांच की जा रही है. (भाषा)

Read More
{}{}