trendingNow12835886
Hindi News >>देश
Advertisement

निरीक्षण करने गए थे साहब, उन्हीं के सामने डगमगाकर पलट गया ट्रक, भागकर बचाई जान, देखिए VIDEO

Maharashtra News: देश भर के कई हिस्सों में भीषण बारिश हो रही है. बारिश के बीच सड़क, पुल के क्षतिग्रस्त होने की खबरें भी आ रही है. इसी बीच महाराष्ट्र के बीड जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने लोगों को हिलाकर रख दिया है. 

निरीक्षण करने गए थे साहब, उन्हीं के सामने डगमगाकर पलट गया ट्रक, भागकर बचाई जान, देखिए VIDEO
Abhinaw Tripathi |Updated: Jul 11, 2025, 05:11 PM IST
Share

Maharashtra Truck Video: देश भर के कई हिस्सों में भीषण बारिश हो रही है. बारिश के बीच सड़क, पुल के क्षतिग्रस्त होने की खबरें भी आ रही है. गुजरात पुल हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस हादसे का भयावह मंजर लोगों की आंखों के आगे नाच रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. महाराष्ट्र के बीड जिले में खराब सड़क को देखने के लिए पूरी टीम के साथ इंजीनियर पहुंचे थे. वो सड़क का निरीक्षण कर ही रहे थे तभी वहां से गुजर रहा एक ट्रक अचानक पलट गया, ट्रक को पलटते देख वहां पर खड़े अधिकारी जान बचाने के लिए भागे.  

कैमरे में कैद हुई घटना
हादसे का यह भयानक मंजर किसी न कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. सड़क या पुल बनाने का काम चल रहा है और कई इंजीनियर खड़े हुए नजर आ रहे हैं. उनके सामने से एक ट्रक निकल रहा है, जैसे ही ट्रक स्ट्रक्चर के पास पहुंचा अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक को पलटता हुआ देखकर वहां खड़े लोग जान बचाने के लिए भागते हुए नजर आए. एक व्यक्ति को नाले में कूद गया वहीं एक पोल के ऊपर खड़ा हुआ नजर आ रहा है.

 

ट्रक को देखकर समझ आ रहा है कि सड़क धंसने की वजह से ये अनियंत्रित हुआ और पलट गया. वहां पर खड़े लोगों में अफरा- तफरी मच गई. ट्रक के दूसरे साइड से दिख रहा है जहां पर यह हादसा हुआ उसके पास कोई झील है. हादसे के इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया गया है. जिस पर कमेंट करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा कि बुनियादी ढांचे के प्रोजेक्ट बड़ी कंपनियों को पूरी ज़िम्मेदारी के साथ दिए जाने चाहिए. वे तय कर सकते हैं कि उन्हें किसी काम के लिए स्थानीय कंपनियों को शामिल करना है या नहीं. तभी सही बुनियादी ढांचा तैयार हो पाएगा. स्थानीय ठेकेदार बाबुओं और नेताओं के लिए सिर्फ़ पैसा कमाने की मशीन हैं. इसके अलावा एक ने लिखा कि भारत में यही तो है असली हालात! एक हादसा जो सरकारी निगरानी में होता है. इसके अलावा एक ने लिखा कि वाह क्या सीन है.

Read More
{}{}