trendingNow12802127
Hindi News >>देश
Advertisement

उद्धव ऐसी बेल जिससे चिपके वो खत्म, नहीं होगा उनका और राज का मिलन, किसने कही ये बात

Raj Vs Uddhav Or Raj With Uddhav: संजय निरुपम ने कहा है कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और राज ठाकरे (Raj Thackeray) एक साथ नहीं आ सकते हैं. दो दिन पहले तक दोनों भाइयों के सियासी रूप से एक होने की खबरें आ रही थीं. अब एक बार ठाकरे बंधुओं ने तमाम कयासबाजी लगाने वाले नेताओं को गच्चा दे दिया है.

उद्धव ऐसी बेल जिससे चिपके वो खत्म, नहीं होगा उनका और राज का मिलन, किसने कही ये बात
Shwetank Ratnamber|Updated: Jun 15, 2025, 08:49 PM IST
Share

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और राज ठाकरे (Raj Thackeray) के साथ आने की चर्चाएं काफी तेज हैं. राजनीति के गलियारों में चर्चा है कि अगर दोनों भाई साथ आते हैं तो गठबंधन को मजबूती मिलेगी. इस सबके बीच शिवसेना नेता संजय निरुपम ने दावा किया है कि उद्धव और राज ठाकरे एक साथ नहीं आ सकते हैं. शिवसेना नेता ने कहा, 'मैं शुरू से कह रहा हूं कि दोनों भाई (उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे) एक साथ नहीं आ सकते.

उद्धव ऐसी बेल जिससे चिपके वो खत्म: निरुपम

उद्धव ठाकरे की पार्टी बहुत कमजोर हो गई है, उनका आधार पूरी तरह बिखर गया है. पहले उन्होंने सोचा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करके वे खुद को बचा सकते हैं, लेकिन कांग्रेस बर्बाद हो गई और खुद वो 16 सीटों पर सिमट गई. फिर उन्होंने बचने के लिए शरद पवार के साथ गठबंधन करने की सोची और अब शरद पवार सिर्फ 10 सीटों पर सिमट गए हैं. अब वे अपने भाई के साथ गठबंधन करके उनकी पार्टी को भी खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि कोई गठबंधन होने वाला है. बस खबरों में बने रहने के लिए और राजनीतिक चर्चा होती रहे, इसीलिए यह कोशिश की गई है.

'माफी मांगे नाना पटोले'

ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस नेता नाना पटोले के वीडियो गेम वाले बयान पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि नाना पटोले का बयान बिल्कुल आपत्तिजनक है. सबसे पहले तो उन्हें इस गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर को वीडियो गेम बताकर उन्होंने भारतीय सेना के हमारे सैनिकों की बहादुरी और शहादत का अपमान किया है. कांग्रेस नेता को अपने बयान के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए. अगर वो माफी नहीं मांगते हैं तो कांग्रेस को एक्शन लेना चाहिए और पार्टी से निष्कासित करना चाहिए. अगर कार्रवाई नहीं होती है तो इसके पीछे कांग्रेस का ही हाथ है.

शिवसेना नेता ने कहा कि यह पाकिस्तान परस्त लोग हैं. हिन्दुस्तान की भावना के खिलाफ ऐसे बयान देते हैं. आज स्थिति यह है कि यह पीएम मोदी से नफरत करने के चक्कर में देश का विरोध करने लगे हैं.

Read More
{}{}