trendingNow12692478
Hindi News >>देश
Advertisement

देशद्रोही को 'गद्दार' कहना...कुणाल कामरा विवाद पर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान

Uddhav Thackeray On Kunal Kamra Controversy:   शिवसेना (UBT) गुट के नेता उद्धव ठाकरे कुणाल कामरा विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडियन का समर्थन करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता उन्होंने कुछ गलच कहा. किसी 'देशद्रोही' को 'गद्दार' कहना गलत नहीं है.   

देशद्रोही को 'गद्दार' कहना...कुणाल कामरा विवाद पर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान
Md Amjad Shoab|Updated: Mar 24, 2025, 04:57 PM IST
Share

Kunal Kamra Controversy:  स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर दिए बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर महाराष्ट्र की सियासत भी गरमाई हुई है. लगातार सत्तापक्ष के नेताओं की तरफ से बयान आ रहे हैं. इस बीच, अब विपक्षी पार्टी शिवसेना(UBT) गुट के मुखिया उद्धव ठाकरे ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कुणाल कामरा का समर्थन करते हुए कहा कि किसी 'देशद्रोही' को 'गद्दार' कहना गलत नहीं है. मुझे नहीं लगता उन्होंने कुछ गलत कहा.

उद्धव ठाकरे ने अपने बयान में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कुणाल कामरा ने कुछ गलत कहा है. 'गद्दार' को 'गद्दार' कहना किसी पर हमला नहीं है... पूरा कुणाल कामरा के शो से सुनें और दूसरों को भी सुनाएं.' साथ ही, शिवसेना प्रमुख ने यह भी साफ किया कि उनकी पार्टी का मुंबई के खार इलाके में यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ से कोई लेना-देना नहीं है.

ये भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे और कुणाल कामरा विवाद गहराया, तोड़फोड़ के बाद कॉमेडियन बोले- माफी तभी मांगूंगा जब...

'यह 'गद्दार सेना' द्वारा किया गया है'
उद्धव ठाकरे ने कहा, 'शिवसेना का इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है, यह 'गद्दार सेना' द्वारा किया गया है... जिनके खून में 'गद्दारी' है, वे कभी शिवसैनिक नहीं हो सकते.' मुंबई के खार इलाके में यूनिकॉन्टिनेंटल होटल के हैबिटेट स्टूडियो में ही कुणाल कामरा ने प्रस्तुति दी थी, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पर तंज किया था. इसके बाद रविवार की रात को कई शिवसेना कार्यकर्ता स्टूडियो में आकर खूब हंगामा किया और जमकर तोड़फोड़ की.

11 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
वहीं, सोमवार को मुंबई पुलिस ने ल हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ करने के आरोप में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया. दूसरी तरफ, शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने पार्टी सुप्रीमो एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी के लिए कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज कराई और सख्त कार्रवाई की मांग की.

Read More
{}{}