trendingNow12562672
Hindi News >>देश
Advertisement

एकमात्र अधिवेशन जिसकी महात्‍मा गांधी ने की थी अध्‍यक्षता, 100 साल होने पर कांग्रेस मनाएगी जश्‍न

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 39वां अधिवेशन 1924 में बेलगावी में आयोजित किया गया था. महात्मा गांधी की अध्यक्षता में आयोजित यह कांग्रेस का एकमात्र अधिवेशन था.

एकमात्र अधिवेशन जिसकी महात्‍मा गांधी ने की थी अध्‍यक्षता, 100 साल होने पर कांग्रेस मनाएगी जश्‍न
Atul Chaturvedi|Updated: Dec 17, 2024, 05:24 PM IST
Share

महात्मा गांधी की अध्यक्षता में 1924 में बेलगावी में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन का शताब्दी समारोह कांग्रेस ने धूमधाम से मनाने की योजना बनाई है और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने मंगलवार को इससे संबंधित तैयारियों की समीक्षा की. यह समारोह यहां 26 और 27 दिसंबर को आयोजित होना है।

पार्टी ने 26 दिसंबर को बेलगावी में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक और 27 दिसंबर को एक जनसभा आयोजित करने का फैसला किया है. तैयारियों का जायजा लेने के लिए वेणुगोपाल के साथ कांग्रेस के कर्नाटक के लिये प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तथा राज्य से राज्यसभा सदस्य अजय माकन भी बेलगावी गए हैं. मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डी. के. शिवकुमार, मंत्रियों, पार्टी विधायकों सहित नेताओं ने यहां पार्टी कार्यालय में इस कार्यक्रम को लेकर चर्चा करने के लिए हुई बैठक में हिस्सा लिया.

Nehru Edwina Letters: नेहरू ने एडविना को ऐसा क्‍या लिखा है जिन खतों पर 75 साल बाद मचा है बवाल

वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘हम महात्मा गांधी की अध्यक्षता में हुए कांग्रेस अधिवेशन के सौ साल पूरे होने को याद करते हुए 26 और 27 दिसंबर को बेलगावी में एक ऐतिहासिक सम्मेलन आयोजित करने वाले हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का बेलगावी अधिवेशन हमारे भारतीय राजनीतिक इतिहास में एक ऐतिहासिक अधिवेशन था.’’

उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘कांग्रेस 26 दिसंबर की दोपहर को विस्तारित कार्यसमिति की एक बैठक आयोजित कर रही है, जिसके बाद 27 दिसंबर को एक विशाल जनसभा होगी. हम चर्चा के बाद कार्यक्रम के विवरण को अंतिम रूप देंगे. हम व्यवस्थाओं का आकलन करने के लिए मौके का मुआयना करेंगे.’’

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 39वां अधिवेशन 1924 में बेलगावी में आयोजित किया गया था. महात्मा गांधी की अध्यक्षता में आयोजित यह कांग्रेस का एकमात्र अधिवेशन था.

Read More
{}{}