Mahua Moitra Wedding Reception: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और बीजू जनता दल के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा 30 मई को जर्मनी में शादी के बंधन में बंधे थे. अब करीब दो महीने बाद दोनों ने एक विवाह समारोह का आयोजन किया, जिसमें देश अलग-अलग पार्टियों के सांसद और नेता शामिल हुए. दिल्ली के होटल ललित में आयोजित इस रिसेप्शन में मोइत्रा सुनहरी कढ़ाई वाली लाल साड़ी और पारंपरिक आभूषणों में नज़र आईं. वहीं, पिनाकी मिश्रा लाल कढ़ाई वाले बॉर्डर वाली पारंपरिक सफ़ेद पोशाक में थे.दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है.
सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में मोइत्रा और मिश्रा उपस्थित लोगों का अभिवादन करते करते नजर आए. वे कांग्रेस नेता सोनिया गांधी राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन समेत कई मशहूर सियासी हस्तियों के साथ डिनर करने के लिए एक मेज पर बैठे थे. समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह भी इस रिसेप्शन में शामिल हुए. चंदौली से लोकसभा सदस्य वीरेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, 'होटल ललित में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा के स्वागत समारोह में शामिल हुआ. मैं उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं.'
इसके अलावा तृणमूल सांसद और राज्यसभा में उपनेता सागरिका घोष ने भी दोनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'सुंदर दुल्हन महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा को आज शाम उनके शानदार रिसेप्शन पर ढेर सारी खुशियों की शुभकामनाएं. बहुत-बहुत बधाई.' वहीं, अभिनेत्री और तृणमूल सांसद रचना बनर्जी ने इंस्टाग्राम पर इस प्रोग्राम के कुछ पल साझा किए. उन्होंने लिखा, 'आने वाले सालों के लिए शुभकामनाएं... खुश रहें.'
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी मेहमानों में शामिल थीं. उन्होंने भी नवविवाहित जोड़े को बधाई दीं. इस खास मौके पर राजनेताओं के बीच खुलकर बातचीत के पल देखने को मिले. पूर्व कांग्रेस सांसद कुंवर दानिश अली ने पोस्ट किया, 'महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्राद्वारा आयोजित भव्य स्वागत समारोह में 17वीं लोकसभा के सहयोगियों के साथ फिर से जुड़कर एक शानदार शाम बिताई बातचीत, सौहार्द और जश्न की शाम.'
इस दौरान वे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथस नजर आए. डीएमके सांसद थंगापांडियन, डॉ. टी सुमति उर्फ़ थमिझाची ने कहा, 'आज नई दिल्ली में मैं पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा के विवाह समारोह में शामिल हुआ और उन्हें बधाई दी.'
Wonderful evening spent reconnecting with colleagues of 17th Lok Sabha, Shri @yadavakhilesh Shri @revanth_anumula and Shri @BhagwantMann at the gracious reception hosted by @MahuaMoitra and @OfPinaki . An evening of conversations, camaraderie, and celebration. pic.twitter.com/PJ0ilnSld1
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) August 5, 2025
अपने जोशीले संसदीय भाषणों के लिए मशहूर मोइत्रा पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से दो बार सांसद रह चुकी हैं. जबकि, पिनाकी मिश्रा 1996 में कांग्रेस के टिकट पर पुरी से लोकसभा में पहुंचे थे. इसके अलाव वे सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील और सेंट स्टीफंस कॉलेज तथा दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र रहे हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.