trendingNow12629861
Hindi News >>देश
Advertisement

'महाकुंभ भगदड़ में हजारों लोग मारे गए...' संसद में मल्लिकार्जुन खरगे के सनसनीखेज दावे पर भड़की बीजेपी

Mallikarjun Kharge Statement on  Kumbh stampede: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि महाकुंभ में पिछले दिनों भगदड़ के दौरान 'हजारों' लोगों की मौत हो गई. कांग्रेस नेता के इस बयान पर सदन में खूब हंगामा हुआ.  इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने उनसे बयान वापस लेने को कहा.  

'महाकुंभ भगदड़ में हजारों लोग मारे गए...' संसद में मल्लिकार्जुन खरगे के सनसनीखेज दावे पर भड़की बीजेपी
Md Amjad Shoab|Updated: Feb 03, 2025, 05:12 PM IST
Share

Mallikarjun Kharge News: कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार ( 3 फरवरी ) को राज्यसभा में कहा कि महाकुंभ में पिछले दिनों भगदड़ के दौरान 'हजारों' लोगों की मौत हो गई. कांग्रेस नेता के इस बयान पर सदन में हंगामा हुआ और सभापति जगदीप धनखड़ ने उनसे बयान वापस लेने को कहा.

खरगे ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर उच्च सदन में हुई चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि महाकुंभ में पिछले दिनों हुई भगदड़ के दौरान 'हजारों' लोगों की मौत हो गई. उनके इस बयान पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने हंगामा किया. राज्यसभा में विपक्ष के नेता खरगे ने तुरंत कहा कि 'यह मेरा अनुमान है (और) अगर यह सही नहीं है तो आपको (सरकार को) बताना चाहिए कि सही संख्या क्या है.’

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने किसी को दोषी ठहराने के लिए 'हजारों' नहीं कहा. लेकिन कितने लोग मारे गए, कम से कम यह जानकारी तो दें. अगर मैं गलत हूं तो मैं माफी मांगूंगा. उन्हें आंकड़ा देना चाहिए कि कितने लोग मारे गए, कितने लापता हैं.’ 

हादसे में 30  लोगों की मौत
उल्लेखनीय है कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर स्नान के दौरान भगदड़ मच गई थी. सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई. खरगे ने कहा, 'मैं महाकुंभ में मारे गए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं... कुंभ में मारे गए हजारों लोगों को’, जिसके बाद सत्ता पक्ष के सदस्यों ने विरोध किया. सभापति धनखड़ ने उनसे अपना बयान वापस लेने का आग्रह किया.

धनखड़ ने पूर्व PM को दी श्रद्धांजलि
धनखड़ ने कहा, 'विपक्ष के नेता ने हजारों की संख्या में आंकड़े दिया है... मैं उनसे अपील करता हूं कि इस सदन में जो भी कहा जाता है, उसका बहुत महत्व होता है. आपने कुछ ऐसा कहा है, जिससे सभी स्तब्ध हैं. यहां से जो संदेश जाता है, भले ही उसका खंडन हो, वह पूरी दुनिया में जाता है.’ खरगे ने कहा कि उन्होंने किसी को दोषी ठहराने के लिए यह आंकड़ा नहीं बताया. उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को भी श्रद्धांजलि दी और कहा कि आधुनिक भारतीय अर्थव्यवस्था में उनका अहम योगदान रहा है. ( भाषा इनपुट के साथ )

Read More
{}{}