trendingNow12773660
Hindi News >>देश
Advertisement

11 सालों में बड़े-बड़े वादों के खोखले दावे... मल्लिकार्जुन खरगे ने बताए 7 पॉइंट, कहा- ऐसा रहा कमल का निशान!

Modi Govt 11 Years: बता दें कि साल 2014 में बंपर जीत के बाद मोदी सरकार सत्ता में आई थी और नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.

11 सालों में बड़े-बड़े वादों के खोखले दावे... मल्लिकार्जुन खरगे ने बताए 7 पॉइंट, कहा- ऐसा रहा कमल का निशान!
Sumit Rai|Updated: May 26, 2025, 12:28 PM IST
Share

Modi Govt 11 Years: नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता में आए 11 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिर्काजुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने मोदी सरकार (Modi Govt) पर निशाना साधा है और बड़े-बड़े 'वादों' को खोखले 'दावों' में बदलने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही खरगे ने मोदी सरकार पर 140 करोड़ जनता के हर तबके को परेशान करने का भी आरोप लगाया है. बता दें कि साल 2014 में बंपर जीत के बाद मोदी सरकार सत्ता में आई थी और नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.

खरगे ने बताए 7 पॉइंट, कहा- ऐसा रहा कमल का निशान!

मल्लिर्काजुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने ट्वीट कर कहा, '26 मई 2014. 11 सालों में बड़े-बड़े 'वादों' को खोखले 'दावों' में बदलकर मोदी सरकार ने देश की ऐसी दुर्दशा की, कि 'अच्छे दिन' की बात अब एक 'डरावने सपने' की तरह साबित हुए. युवा— सालाना दो करोड़ नौकरियों का वादा, असलियत में करोड़ों की गायब.किसान— न आय हुई दोगुनी, ऊपर से खानी पड़ी रबर बुलेट. महिला— आरक्षण पर शर्तें लागू, सुरक्षा तार-तार. कमजोर वर्ग— SC/ST/OBC/Minorities पर भयावह अत्याचार, हिस्सेदारी खत्म. अर्थव्यवस्था— महंगाई की पराकाष्ठा, बेरोजगारी की बाढ़, Consumption ठप्प, Make In India रहा Flop और असमानता चरम पर. विदेश नीति— वादा था 'विश्वगुरु' बनने का, बिगाड़े हर देश से संबंध. लोकतंत्र— हर स्तंभ पर RSS का हमला, ED/CBI का दुरुपयोग, संस्थानों की स्वायत्तता उजाड़ दी. 140 करोड़ जनता का हर तबका परेशान, 11 सालों में ऐसा रहा कमल का निशान!!'

मोदी सरकार के 11 साल हुए पूरे

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सत्ता में अपने 11 साल पूरे कर चुकी है. साल 2014 में 'अच्छे दिन' के वादे के साथ शुरू हुई यह यात्रा, 2019 में एक और प्रचंड जनादेश के साथ जारी रही. इसके बाद 2024 के चुनावों में एनडीए ने तीसरी बार सरकार बनाई. मोदी सरकार ने इन 11 सालों में कई बड़े आर्थिक, सामाजिक और विदेश नीतिगत बदलावों को अंजाम दिया है, जिन्होंने भारत की दिशा को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है.

आर्थिक मोर्चे पर, 'मेक इन इंडिया', 'आत्मनिर्भर भारत' और जीएसटी जैसे सुधारों को लागू किया गया, जिनका उद्देश्य अर्थव्यवस्था को गति देना और निवेश को आकर्षित करना था. सामाजिक क्षेत्र में, 'स्वच्छ भारत अभियान', 'जन धन योजना' और 'आयुष्मान भारत' जैसी योजनाओं ने व्यापक आबादी तक पहुंचने का प्रयास किया. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना और नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) जैसे निर्णय भी इसी अवधि के दौरान लिए गए. विदेश नीति में, सरकार ने भारत की वैश्विक स्थिति को मजबूत करने पर जोर दिया, विभिन्न देशों के साथ संबंधों को गहरा किया और बहुपक्षीय मंचों पर सक्रिय भूमिका निभाई.

Read More
{}{}