Mallikarjun Kharge: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा है कि उनके जैसे कोई नहीं है. हालांकि उनकी खरगे की यह टिप्पणी पीएम मोदी की तारीफ नहीं बल्कि उन पर हमला करने के मकसद से की गई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी लोगों को फंसा कर, युवाओं को धोखा देकर और गरीबों से झूठे वादे करके वोट हासिल करते हैं.
दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए राज्यसभा सांसद खरगे ने कहा,'11 साल हो गए हैं और अब तक 33 बड़ी गलतियां हो चुकी हैं. मैंने संसद में भी कहा है कि मैंने आज तक ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो इतना झूठ बोलता हो, इतनी गलतियां करता हो, लोगों को फंसाता हो, युवाओं को धोखा देता हो और गरीबों को झांसे में लेकर वोट बटोरता हो.' खरगे ने आगे कहा कि पीएम मोदी कभी अपनी गलती कबूल नहीं करते और न ही माफी मांगते हैं.
VIDEO | As the BJP is celebrating 11 years of Narendra Modi as PM, LoP Rajya Sabha and Congress President Mallikarjun Kharge (@kharge) says, "11 years have gone, he did 33 mistakes, I have been saying in the Parliament, he speaks lies, commits mistakes, fools youths, fools poor… pic.twitter.com/j0eNFym2MS
— Press Trust of India (@PTI_News) June 11, 2025
खरगे ने कहा,'नोटबंदी, रोजगार या फिर किसानों को MSP देने की बात हो, पीएम मोदी ने कई बार जनता से झूठ बोला है. इसके बावजूद उन्होंने कभी नहीं माना कि उन्होंने गलती की.' खरगे ने हमला जारी रखते हुए कहा,'पीएम मोदी एक के बाद वादे करते हैं लेकिन पूरा कुछ भी नहीं करते.'
इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा में डिप्टी स्पीकर की नियुक्ति ना होने को लेकर भी घेरने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को खत लिखा है, जिसमें उन्होंने संविधान के मुताबिक लोकसभा में डिप्टी स्पीकर की नियुक्ति करने की मांग की है. खरगे ने कहा,'पीएम मोदी बार-बार लोकतंत्र की बात करते हैं लेकिन आजादी के बाद से ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी पीएम ने लोकसभा के डिप्टी स्पीकर का पद खाली रखा हो. मोदी जी के पहले और दूसरे कार्यकाल में यह पद खाली रहा और अब तीसरे कार्यकाल में भी खाली है.'
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि यूपीए सरकार के समय विपक्ष के नेता को यह पद दिया गया था, जो लोकतांत्रिक परंपराओं के मुताबिक था. उन्होंने आरोप लगाया,'पीएम मोदी जी का यह रवैया असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है. वह विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद नहीं देना चाहते, जिससे साफ है कि उन्हें लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है.'
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.