trendingNow12775585
Hindi News >>देश
Advertisement

Tejashwi Yadav: लालू के दादा बनने पर अस्पताल पहुंच गईं ममता, तेजस्वी को दिया 'चुनावी आशीर्वाद'!

Tej Pratap Controversy: लालू परिवार के लिए पिछले कुछ दिनों से कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट ने पूरे परिवार की मुश्किलें बढ़ा दीं, वहीं छोटे बेटे ने आज एक पोस्ट किया जिससे पूरे परिवार में खुशियां बिखर गईं. 

mamata banerjee meets lalu yadav in hospital
mamata banerjee meets lalu yadav in hospital
Rahul Vishwakarma|Updated: May 27, 2025, 06:13 PM IST
Share

Mamata Banerjee Congratulate Tejashwi: बीते कुछ दिनों से चल रहे पारिवारिक कलह के बीच लालू यादव परिवार के लिए मंगलवार की सुबह बड़ी खुशखबरी आई. लालू के छोटे बेटे बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं. इस मौके पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने तेजस्वी को शुभकामनाएं दीं. कोलकाता में ही तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया है. इस मौके पर पूरा लालू परिवार कोलकाता पहुंचा है.

बच्चा बेहद सुंदर, पूरा परिवार बेहद खुश

मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि तेजस्वी यादव के घर नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है. मेरी ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं. यह बच्चा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी के लिए शुभकामनाएं लेकर आया है. बच्चा काफी सुंदर है. ममता ने कहा कि मेरी मुलाकात राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से हुई है. पूरा परिवार बहुत खुश है.

इससे पहले ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा है कि तेजस्वी और राजश्री के घर एक सुंदर बच्चे के आगमन की खुशी में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. मेरी ओर से पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद. मां और बच्चे दोनों को स्वस्थ देखकर मैं बहुत प्रसन्न हूं. ममता ने कहा कि मुझे कुछ समय से पता था कि राजश्री कोलकाता में हैं. तेजस्वी ने कल शाम मुझे फिर से पिता बनने की खबर दी थी. मैंने वादा किया था कि मैं उनसे मिलूंगी और आज मैं उनसे मिलने गई. ममता ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह नन्हा बच्चा परिवार के लिए सौभाग्य और आशा का अग्रदूत बने.

तेजस्वी बोले- ममता ने दिल से दिया साथ

वहीं, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सभी खुश हैं कि परिवार में एक नया सदस्य आया है. मैं सभी शुभचिंतकों, खासकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हमारा दिल से साथ दिया. तेजस्वी ने कहा कि आज भगवान हनुमान का दिन है और मैं हनुमान जी का भक्त हूं. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से चाहता था कि मेरी पहली संतान बेटी हो. मेरी यह इच्छा भी पूरी हुई. बेटी का जन्म नवरात्र के दिनों में हुआ था और उसका नामकरण नवरात्रि के छठे दिन किया गया था. मेरे पिता ने उसका नाम कात्यायनी रखा.

बेटे का नाम भी पिता लालू ही रखेंगे- तेजस्वी

बेटे के नामकरण के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह से मेरी बेटी का नाम मेरे पिता लालू यादव ने रखा था, वैसे ही बेटे का नाम भी वही रखेंगे. अभी परिवार के सभी लोग मौजूद हैं. सभी सदस्य अपनी ओर से एक-एक नाम देंगे. इसके बाद आखिरी फैसला मेरे पिता ही लेंगे. 

तेज प्रताप के सवाल पर बोले तेजस्वी- ये निजी मामला

पत्रकारों ने तेजप्रताप यादव को लेकर मौजूदा विवाद पर पूछे गए सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि यह उनका निजी मामला है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहले ही सब कुछ साफ-साफ कह दिया है, लिहाजा अब कहने के लिए कुछ भी बाकी नहीं है. इसके बाद इस पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है. बेटे के जन्म के मौके पर पर आज के दिन तो कुछ भी इस पर कहना ठीक नहीं है. हम लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बयान का पूरी तरह से समर्थन करते हैं. 

बड़े पापा बनकर तेज प्रताप भी बेहद खुश

वहीं तेज प्रताप ने भी आज छोटे भाई के फिर से पिता बनने पर सोशल मीडिया पर बधाई दी. तेज प्रताप ने लिखा- ''श्री बांके बिहारी जी की असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन (पुत्ररत्न की प्राप्ति) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राजश्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार.."" तेज प्रताप के इस प्रकार छोटे भाई को बधाई देने पर लालू समर्थक दावा कर रहे हैं कि यादव परिवार अभी भी अटूट है. 

Read More
{}{}