Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC नेता ममता बनर्जी ने अमेरिका के अवैध भारतीय प्रवासियों को जंजीरों में जकड़कर भारत भेजे जाने पर केंद्र सरकार की आलोचना की है. ममता बनर्जी ने इसको लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने प्रवासियों को देश में वापस बुलाने के लिए विमान क्यों नहीं भेजे. वहीं ट्रंप सरकार के इस एक्शन पर सरकार की चुप्पी को लेकर भी उन्होंने निशाना साधा.
अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर सरकार की निंदा
ममता बनर्जी ने गुरुवार 27 फरवरी 2025 को अमेरिका से जंजीरों में जकड़े अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने की कड़ी निंदा करते हुए इसे शर्मनाक. उन्होंने सवाल किया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने उन्हें वापस लाने के लिए विमान क्यों नहीं भेजे?
'देश के लिए शर्म की बात...'
TMC नेता ने पार्टी के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस मुद्दे पर केंद्र की कथित चुप्पी की आलोचना की और लोगों को वापस अपने देश भेजे जाने की प्रक्रिया में गरिमा कायम नहीं रखे जाने की निंदा की. उन्होंने कहा कि सरकार को सम्मान के साथ उनकी वापसी सुनिश्चित करनी चाहिए थी. TMC नेता ने कहा,' जब भी चुनाव आते हैं, भाजपा घुसपैठ की बात करती है, लेकिन हमारे नागरिकों को अमेरिका से जंजीरों में बांधकर वापस भेजा जाता है. जो वापस आए, उन्हें भी जंजीरों में बांधकर वापस लाया गया. क्यों? यह देश के लिए शर्म की बात है.'
ये भी पढ़ें- हीरा बेचकर जिंदा है ये देश, बिक्री में गिरावट के कारण गिर गई सरकार, अब हुआ समझौता
कोलंबिया से की तुलना
बनर्जी ने बताया कि कोलंबिया ने अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए विमानों की व्यवस्था की. उन्होंने सवाल किया कि केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती? उन्होंने पूछा,' अगर कोलंबिया अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए विमान भेज सकता है, तो हमारी केंद्र सरकार अपने लोगों की सम्मान के साथ वापसी क्यों नहीं सुनिश्चित कर सकती?' (इनपुट- भाषा)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.