Gujarat High Court: गुजरात हाईकोर्ट की एक वर्चुअल सुनवाई के दौरान ऐसी घटना सामने आई, जिसने सभी को हैरान कर दिया. अदालत की गंभीरता और गरिमा को दरकिनार करते हुए एक प्रतिवादी ने ऐसा काम किया जो न सिर्फ बदतमीजी थी, बल्कि कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट के दायरे में भी है. 20 जून को कोर्ट में जस्टिस निरजर एस देसाई की अदालत की वर्चुअल सुनवाई चल रही थी. इसी दौरान ‘समद बैटरी’ नाम से लॉगइन किया गया एक शख्स कैमरे में ऐसे हालात में कैद हुआ, जिसके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा होगा. वह व्यक्ति शौचालय में बैठकर सुनवाई में हिस्सा ले रहा था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वायरल वीडियो में 'समद बैटरी' के नाम से लॉग इन किया हुआ यह व्यक्ति शुरुआत में अपने गले में ब्लूटूथ इयरफोन लटकाए स्क्रीन पर दिखाई दिया. लेकिन कुछ ही देर बाद उसने कैमरा एडजस्ट किया तो पता चला कि वह टॉयलेट पर बैठा हुआ है. Bar And Bench ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शयर इस वीडियो में आगे दिखाया गया है कि वह खुद को साफ करता है और वॉशरूम से बाहर निकलता है, फिर दूसरे कमरे में दिखाई देता है. वहीं, वर्चुअल अदालती कार्यवाही के दौरान अनुचित व्यवहार की बार-बार होने वाली घटनाओं पर आक्रोश फैल गया है.
A video showing a man attending Gujarat High Court virtual proceedings while seated on a toilet and apparently relieving himself has gone viral on the social media.
Read full story: https://t.co/FbendKMD2M #GujaratHighCourt #VirtualHearings #VideoConferencehearing… pic.twitter.com/spyxMiptiO
— Bar and Bench (@barandbench) June 27, 2025
मूल शिकायतकर्ता था शख्स
अदालत के रिकॉर्ड के मुताबिक, यह व्यक्ति एक FIR को रद्द करने की मांग करने वाली याचिका में प्रतिवादी था, जिसमें वह मूल शिकायतकर्ता भी था. मामला दोनों पक्षों के बीच सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया था, और अदालत ने एफआईआर को रद्द कर दिया था.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
वर्चुअल कोर्टरूम में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. अप्रैल में गुजरात हाई कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान धूम्रपान करते पाए गए एक वादी पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया था. इसी तरह, मार्च में दिल्ली की एक अदालत ने एक वादी को समन भेजा था, जो ऑनलाइन सुनवाई के दौरान धूम्रपान करते हुए पाया गया था.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.