trendingNow12571839
Hindi News >>देश
Advertisement

Manali Traffic Jam: पहाड़ों पर त्योहारों वाला जाम.. कई किलोमीटर तक लगा ट्रैफिक जाम, 1000 से अधिक गाड़ियां फंसी

Manali Traffic Jam News: हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल मनाली में बर्फबारी के कारण सैलानियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हजारों गाड़ियां बर्फबारी के बीच फंस गईं, जिससे कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया.

Manali Traffic Jam: पहाड़ों पर त्योहारों वाला जाम.. कई किलोमीटर तक लगा ट्रैफिक जाम, 1000 से अधिक गाड़ियां फंसी
Gunateet Ojha|Updated: Dec 24, 2024, 12:19 AM IST
Share

Manali Traffic Jam News: हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल मनाली में बर्फबारी के कारण सैलानियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हजारों गाड़ियां बर्फबारी के बीच फंस गईं, जिससे कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. प्रशासन ट्रैफिक को सामान्य करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सैलानियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

शिमला में बर्फबारी से बढ़ी रौनक

वहीं, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ताजा बर्फबारी ने सर्दी का मजा दोगुना कर दिया है. पहाड़ों पर सफेद चादर की तरह बिछी बर्फ ने शिमला की खूबसूरती को और निखार दिया है. मॉल रोड पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, जहां लोग बर्फबारी का आनंद लेते हुए सेल्फी और तस्वीरें खींचते नजर आ रहे हैं.

सैलानियों के चेहरे पर खुशी की लहर

शिमला में बर्फबारी के बीच सैलानियों का उत्साह देखते ही बनता है. गाड़ियों पर जमी बर्फ की परत और सफेद बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच टूरिस्ट खुशी से झूमते नजर आए. मॉल रोड पर बर्फ के बीच लोग नाचते और सेल्फी लेते दिखाई दिए. एक सैलानी ने कहा, "यहां आकर ऐसा लग रहा है जैसे किसी सपने में आ गए हों. बर्फबारी का मजा लेने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता."

मौसम विभाग की भविष्यवाणी

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि बर्फबारी का यह सिलसिला नए साल तक जारी रहेगा. ठंडी हवाओं और गिरते तापमान के बीच शिमला और आसपास के क्षेत्रों में सैलानियों को बर्फबारी का लुत्फ उठाने का भरपूर मौका मिलेगा. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया, "अगले कुछ दिनों तक हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का यह दौर जारी रहेगा. सैलानी मौसम का पूरा आनंद ले सकते हैं."

कश्मीर में भी बढ़ी ठंड, डल झील जमी

हिमाचल के अलावा, कश्मीर में भी कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. श्रीनगर की डल झील पूरी तरह जम चुकी है. स्थानीय लोग और पर्यटक झील के जमने के इस अनोखे नजारे का आनंद ले रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं.

वैष्णो देवी में भी बर्फबारी का आनंद

जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी धाम के पास भी इस साल दिसंबर में ही बर्फबारी शुरू हो गई है. भक्तों के लिए यह नजारा किसी आशीर्वाद से कम नहीं है. बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच भक्त माता के दर्शन के लिए उत्साहपूर्वक पहुंच रहे हैं.

मनाली में ड्रोन से दिखा अद्भुत नजारा

मनाली में हुई ताजा बर्फबारी का नजारा ड्रोन से लिया गया. सफेद बर्फ से ढके पहाड़ और घाटियां मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रही हैं. पर्यटक इन खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला न केवल पर्यटकों को लुभा रहा है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा दे रहा है. नए साल और क्रिसमस के मौके पर सैलानी बड़ी संख्या में इन क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं.

Read More
{}{}