trendingNow12749011
Hindi News >>देश
Advertisement

शरद पवार से पार्टी के कई नेता मिलते रहते हैं, किसी ने अपनी भावना व्‍यक्‍त की होगी... इस बड़े नेता ने ऐसा क्यों कहा?

एनसीपी (एसपी) सुप्रीमो शरद पवार ने एक निजी अखबार को दिए साक्षात्कार में बताया कि पार्टी का एक गुट अब भी अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में जाने की इच्छा रखता है. इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है.

शरद पवार से पार्टी के कई नेता मिलते रहते हैं, किसी ने अपनी भावना व्‍यक्‍त की होगी... इस बड़े नेता ने ऐसा क्यों कहा?
Shwetank Ratnamber|Updated: May 08, 2025, 09:36 PM IST
Share

Maharashtra Politics: एनसीपी (एसपी) सुप्रीमो शरद पवार ने एक निजी अखबार को दिए साक्षात्कार में बताया कि पार्टी का एक गुट अब भी अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में जाने की इच्छा रखता है. इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. एनसीपी-एसपी के नेता अनिल देशमुख ने शरद पवार के बयान पर कहा कि पार्टी के सांसद, विधायक और कई नेता उनसे मिलते रहते हैं, किसी ने अपनी भावना व्यक्त की होगी.

हम पार्टी मजबूत करने में लगे: देशमुख 

अनिल देशमुख ने कहा हैकि हम अपनी पार्टी को मजबूत करने में एकजुट होकर लगे हैं. आने वाले नगरपालिका, महानगरपालिका और स्थानीय चुनावों में हमें कैसे जाना है, इस पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमें कैसे लाभ हुआ, यह हम सभी को पता है. विधानसभा चुनाव में भी अच्छा माहौल था, महा विकास अघाड़ी (MVA) की शत-प्रतिशत सरकार आने वाली थी, लेकिन विधानसभा के चुनाव में बहुत 'धांधली' हुई. उन्होंने कहा कि बाहर से लोगों को बुलाकर मतदान कराया गया. कई और मुद्दे हैं, जिनकी वजह से एमवीए की हार हुई. अपनी पार्टी को किस तरह से मजबूत करना है, हम सब मिलकर इस पर काम कर रहे हैं.

शिंदे की बढ़ रही स्वीकार्यता?

वहीं, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे में शरद पवार गुट को बड़ा झटका दिया है. कल्याण-डोंबिवली लोकसभा क्षेत्र के कलवा, खारेगांव और विटावा क्षेत्रों के छह पूर्व नगरसेवक गुरुवार को राज्य के एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गए. इन नेताओं के आने से ठाणे में होने वाले नगर निगम चुनावों से पहले शिवसेना की स्थिति और मजबूत हो गई है. (आईएएनएस)

Read More
{}{}