trendingNow12859707
Hindi News >>देश
Advertisement

'हमारे सैनिकों का बलिदान बेकार...', पहलगाम आतंकी हमले में पति की मौत, अब ऑपरेशन महादेव की सफलता से गदगद हुई जवान की पत्नी

Operation Mahadev: भारतीय सुरक्षाबलों के ऑपरेशन महादेव में आतंकियों के मार गिराने पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए जवान प्रशांत शतपथी की पत्नी प्रियदर्शिनी आचार्य ने सेना की प्रशंसा की है.  

'हमारे सैनिकों का बलिदान बेकार...',  पहलगाम आतंकी हमले में पति की मौत, अब ऑपरेशन महादेव की सफलता से गदगद हुई जवान की पत्नी
Shruti Kaul |Updated: Jul 29, 2025, 01:32 PM IST
Share

Pahalgam Terror Attack: भारतीय सुरक्षाबलों ने बीते सोमवार 28 जुलाई 2025 को कश्मीर में ऑपरेशन महादेव चलाक पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को मौत के घाट उतारा. इस हमले में 26 नागरिकों की जान गई थी. वहीं अब आतंकियों के मारे जाने पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए जवान प्रशांत शतपथी की पत्नी प्रियदर्शिनी आचार्य ने ऑपरेशन महादेव और भारतीय सेना की जमकर प्रशंसा की है.        

मैं ऑपरेशन के नतीजे से बेहद खुश हूं: प्रियदर्शिनी 
प्रियदर्शिनी ने कहा,' मैं ऑपरेशन के नतीजे से बेहद खुश हूं. भारतीय सेना ने शानदार और तेजी से कार्रवाई की. मैं उन्हें दिल से बधाई देती हूं. सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.' 
प्रियदर्शिनी ने यह भी उम्मीद जताई कि इस तरह के अभियान के सभी जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द सजा मिलेगी.' उन्होंने आगे कहा,' मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे सैनिकों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा. आतंकवाद के खिलाफ यह लड़ाई तब तक चलनी चाहिए जब तक आखिरी आतंकवादी का खात्मा न हो जाए.'  

ये भी पढ़ें- जेफरी एपस्टीन मामले पर तमतमाए ट्रंप, मुकदमा ठोक 15 दिन के अंदर मांगी गवाही  

सुरक्षाबलों ने चलाया अभियान 
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के लिडवास इलाके में सोमवार 28 जुलाई 2025 को सुरक्षाबलों को आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है. सेना के जवानों ने ऑपरेशन महादेव के तहत 3 आतंकियों को मार गिराया. यह मुठभेड़ लिडवास में हुई, जहां सेना ने आतंकियों की घेराबंदी कर उन्हें मार गिराया. ऑपरेशन के संबंध में सेना की चिनार कॉर्प्स ने अपने 'X' हैंडल पर जानकारी साझा की. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा ऑपरेशन महादेव लिडवास इलाके में आतंकियों से संपर्क स्थापित हुआ है और ऑपरेशन जारी है. इसके कुछ समय बाद एक अन्य पोस्ट में चिनार कॉर्प्स ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान 3 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है और ऑपरेशन अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ें- कश्मीर का महादेव पहाड़, जहां हुआ पहलगाम के आतंकियों का सर्वनाश, कभी होती थी तीर्थयात्रा अब मिट रही पहचान

रणनीतिक सफलता है ऑपरेशन महादेव 
सेना के अधिकारियों के अनुसार खुफिया सूचना के आधार पर लिडवास इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जो कई घंटों तक चली. मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराने में सुरक्षाबलों को सफलता मिली. इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. बता दें कि ऑपरेशन महादेव को हाल के समय में घाटी में आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी रणनीतिक सफलता माना जा रहा है. यह ऑपरेशन इस बात का संकेत है कि सेना और अन्य सुरक्षाबल आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए पूरी मुस्तैदी और सटीक रणनीति के साथ जुटे हुए हैं.   

F&Q 

ऑपरेशन महादेव क्या है? 
भारतीय सुरक्षाबलों ने 28 जुलाई 2025 को कश्मीर में एक अभियान चलाते हुए पहलगाम आतंकी हमले में शामिल 3 आतंकियों को मार गिराया. इस ऑपरेशन को ऑपरेशन महादेव नाम दिया गया.  

ऑपरेशन की जानकारी किसने दी?  
ऑपरेशन की जानकारी इंडियन आर्मी के चिनार कोर ने एक्स पर दी.  

पहलगाम आतंकी हमले में कितने लोगों की मौत हुई थी? 
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी.  

(इनपुट-IANS)

Read More
{}{}