Thanjavur fire broke out due to Rat: तमिलनाडु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक चूहे की वजह एक घर पूरा जलकर राख हो गया. आग इतनी भीषण लगी कि फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में 2 घंटे लगे. जिसके बाद यह खबर चर्चा में आ गई. तमिलनाडु के तंजावुर की इस घटना को जिसने भी सुना हर कोई हैरान है. यह घटना तब हुई जब चूहे ने एक जलते लैंप को गिरा दिया, जिससे आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. जानकारी के अनुसार, लैंप गिरने के बाद पास में रखा कपड़ा जल गया. इसके बाद पूरे घर में आग लग गई. यह घटना गुरुवार शाम हुई, जब परिवार के सदस्य घर से बाहर थे.
घर में नहीं था कोई, पड़ोसियों ने दी सूचना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग तेजी से फैली और पूरा घर आग की लपटों में घिर गया. पड़ोसियों ने फायर डिपार्टमेंट को सूचना दी और दमकलकर्मियों की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची. हालांकि, संकरी गली और घने धुएं के कारण दमकलकर्मियों को घर में एंट्री करने में कठिनाई हुई. उन्हें आग बुझाने के लिए घर के पीछे की ओर एक खिड़की तोड़कर अंदर जाना पड़ा. लगभग दो घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था. तंजावुर पश्चिम पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
इससे पहले आग से छह लोगों की हो गई थी मौत
आपको बता बता दें कि पिछले साल दिसंबर में तमिलनाडु के त्रिची में डिंडीगुल इलाके में स्थित एक प्राइवेट ऑर्थो हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई थी. इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में एक बच्चा और तीन महिलाएं शामिल थीं. इसके अलावा आग से झुलसकर 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. दमकलकर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, घायल और अन्य मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. (इनपुट आईएएनएस से)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.