Non Veg on Holi: होली से पहले कई तरह की तैयारियां चल रही हैं. प्रशासन भी लगातार संवेदनशील इलाकों को लेकर सतर्कता बरत रहा है. इसी बीच पश्चिम बंगाल के एक नेता ने लोगों से अपील की है कि वो होली के मौके पर तीन दिनों तक शाकाहारी भोजन करें. पश्चिम बंगाल के नवद्वीप नगर निकाय के चेयरमैन ने शहर के निवासियों से होली के दौरान तीन दिनों तक शाकाहारी भोजन खाने की अपील की है.
होली को यहां ‘डोल उत्सव’ के तौर पर जाना जाता है. नवद्वीप नादिया जिले में मौजूद है और वैष्णव संत व भक्ति आंदोलन के सूत्रधारों में से एक चैतन्य महाप्रभु की जन्मस्थली के रूप में चर्चित है जहां दुनियाभर से पर्यटक आते हैं. नगर निकाय के चेयरमैन बिमान कुमार साहा ने सभी संबंधित पक्षों से यह यकीनी बनाने की अपील की है कि त्योहार के दौरान मांसाहारी भोजन न बेचा जाए और न ही पकाया जाए.
उन्होंने कहा,'हमने लोगों से डोल उत्सव के दौरान तीर्थ नगरी की पवित्रता बनाए रखने के लिए 13 मार्च से तीन दिनों तक शाकाहारी भोजन करने की अपील की है.' उन्होंने यह भी साफ किया कि यह आदेश नहीं है बल्कि नवद्वीप में रहने वालों से एक अपील मात्र है.
सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता साहा ने कहा,'हमने सोमवार को एक मीटिंग की थी. मांस और मछली बेचने वालों ने अचानक इस अवधि के दौरान अपनी दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है.' एक जानकारी के मुताबिक नवद्वीप में लगभग 200 वैष्णव मठ हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.