trendingNow12735592
Hindi News >>देश
Advertisement

'आप जय श्री राम कहते हैं, हम मुश्किल में...', जिपलाइनिंग ऑपरेटर के 'अल्लाह हू अकबर' विवाद पर बोलीं महबूबा

Mehbooba Mufti News: पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिसमें ज्यादातर टूरिस्ट थे. इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागिरकों के लिए सभी वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया. 

'आप जय श्री राम कहते हैं, हम मुश्किल में...', जिपलाइनिंग ऑपरेटर के 'अल्लाह हू अकबर' विवाद पर बोलीं महबूबा
Md Amjad Shoab|Updated: Apr 29, 2025, 06:07 PM IST
Share

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद पूरे देश गुस्सा में है. इस बीच, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान दिया है और सरकार के उस फैसले पर चिंता जताई है, जिसमें इस दहशतगर्दाना हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस पाकिस्तान भेजने की बात कही गई है. उन्होंने सरकार से इस मामले में इंसानी नजरिए अपनाने की अपील की है. साथ ही, उन्होंने  जिपलाइनिंग कर रहे टूरिस्ट के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें टूरिस्ट ने दावा किया था कि हमले के वक्त जिपलाइनिंग ऑपरेटर के तीन बार अल्लाह हू अकबर कहने के बाद गोलीबारी शुरू हुई.

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि गृहमंत्री से मेरी गुजारिश है कि मिलिटेंस के साथ डील करते हुए आम लोगों के घर ना गिराए जाए, जिनकी शादी को 30 साल हो गए हैं उनका घर तो हिंदुस्तान है वो अब कहां जाएंगे. उनको अपना घर बार ना छोड़ना पड़े उन्होंने मुल्क के खिलाफ कोई काम ना करें. जैसे हम जय श्री राम कहते हैं. हम लोग अल्लाह हू अकबर कहते हैं. जब कोई मुश्किल में होता है तो अल्लाह को याद करते हैं. उन लोगों पर लानत है. सरकार को ऐसे लोगों पर एक्शन लेना चाहिए. ये लोग कश्मीरीयों के खिलाफ जहर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

लोकसभा सदस्य महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि, 'हाल ही में भारत से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के सरकारी निर्देश ने गंभीर मानवीय चिंताएं पैदा कर दी हैं, खास तौर पर जम्मू और कश्मीर में. प्रभावित होने वाली कई महिलाएं हैं जो 30-40 साल पहले भारत आई थीं, भारतीय नागरिकों से शादी की, परिवार बसाया और लंबे समय से हमारे समाज का हिस्सा रही हैं.'
 
पीडीपी नेता ने की ये अपील
उन्होंने सरकार से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की अपील की. पीडीपी प्रमुख मुफ्ती ने कहा, 'हम सरकार से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने और महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह करते हैं. दशकों से भारत में शांतिपूर्वक रह रहे लोगों को निर्वासित करना न केवल अमानवीय होगा, बल्कि उन परिवारों पर गहरा भावनात्मक और शारीरिक संकट भी डालेगा, जिन्हें अब कोई दूसरा घर नहीं दिखता.'
 
ज़िपलाइनर ऑपरेटर मुज़म्मिल से पूछताछ की गई
दूसरी तरफ सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि पहलगाम हमले की जांच के घेरे वो सभी स्थानीय लोग हैं जो हमले के वक्त बैसरन वैली में मौजूद थे. वैली में ज़िपलाइनर वालों के साथ खच्चर चलाने वाले, स्पोर्ट्स खिलाने वाले, वहां पर मौजूद फोटोग्राफर समेत कई लोग जांच के घेरे में है. फिलहाल किसी को क्लीन चिट नहीं दी है. सबूत मिलने पर ही गिरफ्तार किया जाएगा. ज़िपलाइनर ऑपरेटर मुज़म्मिल से पूछताछ की गई, फिलहाल कोई सबूत नहीं मिला है. ज़रूरत पड़ने पर दोबक़र पूछताछ की जाएगी. आतंकियो को मिले लोकल सपोर्ट से इंकार नहीं किया जा सकता. सूत्रों ने कहा कि हमला पूरी प्लानिंग से हुआ है.
 
पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिसमें ज्यादातर टूरिस्ट थे. इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागिरकों के लिए सभी वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया. 
Read More
{}{}