Mizoram Church: मिजोरम की दूसरी सबसे बड़ी चर्च संप्रदाय बैपटिस्ट चर्च ऑफ मिजोरम (BCM) ने गिरती जनसंख्या को देखते हुए 'बेबी बूम' यानी ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की है. यह अपील हाल ही में हुई 129वीं सभा में चर्च के विवाहित सदस्यों से की गई, ताकि धर्म की रक्षा की जा सके. BCM ने लोगों को इस मुद्दे के प्रति जागरूक करने और ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित करने का फैसला किया है, ताकि मिजो समुदाय का अस्तित्व और पहचान बनी रहे.
मिजोरम की कुल तादाद 12 लाख से ज्यादा है, लेकिन यहां जन्म दर में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा, बांग्लादेश से अवैध प्रवासियों, खासकर बौद्ध चकमा समुदाय के लोगों का लगातार आगमन हो रहा है. चर्च को चिंता है कि अगर मिजो लोगों की तादाद इसी तरह घटती रही, तो इससे 'समाज, राज्य, धर्म और चर्च' पर नकारात्मक असर पड़ेगा.
इस दौरान नौजवानों को मौत की वजहें बन रहे मादत पदार्थों की लत से दूर रहने और HIV/AIDS के फैलाव से निपटने के साथ-साथ भ्रष्टाचार और अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ने की भी अपील की गई. प्रतिनिधियों ने सहमति जाहिर करते हुए कहा कि सभी स्थानीय चर्चों को इन सामाजिक समस्याओं से निपटने के लिए कमेटियां बनानी चाहिए.
हालाकि एक प्रस्ताव जिसमें रिटार्यड बैपटिस्ट चर्च के पादरियों को आजीवन राजनीति में शामिल होने से रोकने की बात की गई थी, उसे अस्वीकार कर दिया गया. प्रतिनिधियों ने यह भी माना कि जनता का यह मानना है कि वे सियासी पार्टियों जो लोगों के लिए काम करने का वादा करते हैं, वे अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर रही हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.