trendingNow12699514
Hindi News >>देश
Advertisement

'दिल्ली में 4 कारें बदली.. तब अमित शाह से मिल पाए', स्टालिन का AIADMK नेता पर तीखा वार

MK Stalin: स्टालिन ने यह तंज तब कसा है जब तमिलनाडु सरकार और केंद्र में कई मुद्दों पर ठन चुकी है. वक्फ बिल के अलावा नीट परीक्षा राज्य के अधिकारों और फंड को लेकर स्टालिन लगातार केंद्र पर हमला बोलते रहे हैं.

'दिल्ली में 4 कारें बदली.. तब अमित शाह से मिल पाए', स्टालिन का AIADMK नेता पर तीखा वार
Gaurav Pandey|Updated: Mar 30, 2025, 07:48 AM IST
Share

Tamil Nadu News: पिछले कुछ समय दक्षिण भारत की राजनीति परिसीमन और भाषा को लेकर उबाल पर है. इसी बीच अब विधानसभा चुनावों के लिए भी सरगर्मी शुरू हो गई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने AIADMK नेता पलानीस्वामी पर तगड़ा तंज कसा है. हुआ यह कि पलानीस्वामी समेत कई नेता हाल ही में दिल्ली गए थे और वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले. स्टालिन ने कहा कि पलानीस्वामी ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विधानसभा में हुई चर्चा को छोड़ दिया. स्टालिन ने इस पर ईपीएस की चुप्पी और दिल्ली दौरे को लेकर सवाल उठाए.

'जैसे कोई घोटाला कर रहे'
दरअसल एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम स्टालिन ने कहा कि वक्फ बिल के खिलाफ तमिलनाडु का प्रस्ताव पूरे देश के मुस्लिमों ने समर्थन दिया. लेकिन इस मौके पर ईपीएस विधानसभा में नहीं दिखे. स्टालिन ने तंज कसते हुए कहा कि सब जानते हैं क्यों. सुबह-सुबह बिना किसी को बताए वो दिल्ली के लिए निकल गए. वहां पहुंचकर चार कारें बदलीं. जैसे कोई घोटाला कर रहे हों फिर जाकर अमित शाह से मिले.

AIADMK की हालत पर भी चुटकी

इतना ही नहीं स्टालिन ने AIADMK की हालत पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि ईपीएस के न होने से उनकी पार्टी के नेता विधानसभा में घबराए हुए थे. कोई एक-दूसरे को देख रहा था तो कोई बाहर जाकर फोन पर बात कर रहा था. स्टालिन ने मजाक उड़ाया कि पहले ईपीएस कहते थे कि उनकी पार्टी अगली सरकार बनाएगी लेकिन अब वो सिर्फ अगली विपक्षी पार्टी बनने की बात करते हैं.

तमिलनाडु सरकार और केंद्र में कई मुद्दों पर ठन चुकी

स्टालिन ने यह तंज तब कसा है जब तमिलनाडु सरकार और केंद्र में कई मुद्दों पर ठन चुकी है. वक्फ बिल के अलावा नीट परीक्षा राज्य के अधिकारों और फंड को लेकर स्टालिन लगातार केंद्र पर हमला बोलते रहे हैं. अब बीजेपी के साथ AIADMK की नजदीकी स्टालिन को खटक रही है. ऐसे क्या हैं की जल्द ही विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन की भी घोषणा हो सकती है. 

Read More
{}{}