trendingNow12760627
Hindi News >>देश
Advertisement

रक्षा बजट में बंपर बढ़ोतरी के आसार, नई पीढ़ी के एडवांस हथियारों पर फोकस करेगा भारत

Operation Sindoor: पाकिस्तान को सबक सिखाने वाले ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत फिर से अपनी सैन्य तैयारियों को परखने में जुट गया है. इसी के तहत मोदी सरकार अपना रक्षा बजट भी बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. 

Defense budget
Defense budget
Amrish Kumar Trivedi|Updated: May 16, 2025, 02:31 PM IST
Share

Defense Budget after Operation Sindoor: भारत अपने रक्षा बजट में 50 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी कर सकता है. रक्षा मंत्रालय ने सरकार को बजट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. इस अतिरिक्त खर्च को संसद के शीतकालीन सत्र में मंजूरी मिल सकती है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  केंद्रीय बजट 2025-26 में 6.81 लाख करोड़ रुपये का रक्षा बजट तय किया था, जो पिछले साल के 6.22 लाख करोड़ से 9.2 प्रतिशत ज्यादा था. अगर अतिरिक्त बजट को मंजूरी मिल जाती है, तो बेहद अहम होगा. नई पीढ़ी के हथियारों की खरीद में जुटी सेनाओं के लिए यह बड़ा बूस्ट होगा. एनडीटीवी की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी गई है. रक्षा मंत्रालय को पूरक बजट से अतिरिक्त धनराशि दी जा सकती है. इससे रक्षा खर्च पहली बार 7 लाख करोड़ रुपये के पार चला जाएगा. 

सूत्रों ने बताया कि अतिरिक्त बजट से अनुसंधान और विकास, उन्नत हथियारों की खरीद, गोला-बारूद के भंडार की अतिरिक्त जरूरत और हाईटेक सैन्य हार्डवेयर में इस्तेमाल किया जाएगा. 2014 में पीएम मोदी के कार्यकाल से ही रक्षा खर्च में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है.रक्षा मंत्रालय को 2014-15 में 2.29 लाख करोड़ रुपये मिले थे. जबकि आज 10 साल बाद मौजूदा बजट करीब तीन गुना बढ़ गया है. 

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. पीओके में आतंकी ढांचे को निशाना बनाने के बाद भारत ने पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई को भी नाकाम किया था. 'ऑपरेशन सिंदूर' के चार दिनों में मारक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान को हथियार डालने पड़े और संघर्षविराम की गुहार लगानी पड़ी. भारत ने 14 मई को पाकिस्तान के 11 एयरबेस को निशाना बनाया और उसकी रीढ़ ही तोड़ दी.

भारत के एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 और स्वदेशी मिसाइल डिफेंस प्रणाली आकाश ने भी ताकत दिखाई. भारत ने भार्गवस्त्र नामक एक नए एंटी ड्रोन हथियार का भी टेस्ट किया है. इसे काउंटर-ड्रोन सिस्टम के रूप में डिजाइन किया गया है. यह हवाई खतरों को बेअसर करने में महारथी है.

Read More
{}{}