Weather News Today: दक्षिण पश्चिम मॉनसून की रफ्तार सुस्त पड़ गई है. इससे दिल्ली-उत्तर प्रदेश से लेकर पूरे उत्तर भारत में मॉनसून के पहुंचने में देरी हो सकती है. मॉनसून ने अंडमान निकोबार और मुंबई में आठ दिन पहले ही दस्तक दे दी थी. लेकिन उसके बाद ये सुस्त पड़ गया है. इस बीच मौसम विभाग ने गर्मी बढ़ने और गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले सात दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में ज्यादातर जगहों में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार, दक्षिणपूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, महाराष्ट्र के तटीय इलाके में अगले कुछ घंटों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. बारिश भी देखने को मिल सकती है.
हालांकि मौसम विभाग ने आगाह किया है कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कमजोर हो रहा है और मॉनसून के अभी उत्तर भारत आने में देरी है. ऐसे में गर्मी और बढ़ सकती है. अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री तक पहुंच सकता है, जो अभी 34-35 डिग्री के आसपास है. दिल्ली में अगले 24 गंटे मौसम साफ रहने और तेज धूप निकलने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से लेकर पंजाब-हरियाणा तक 10 जून तक तापमान 41-42 डिग्री तक पहुंच सकता है. अगले कुछ दिनों में हवा में नमी का असर कम हो सकता है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.