trendingNow12787466
Hindi News >>देश
Advertisement

Weather News: कहां पहुंचा मॉनसून, चिलचिलाती गर्मी के साथ फिर झुलसाएगी लू, जानें आपके शहर में मौसम का हाल

Weather Latest News Today: मॉनसून के उत्तर भारत के इलाकों में पहुंचने के पहले चिलचिलाती गर्मी में लू फिर सताने वाली है. मॉनसून की सुस्त रफ्तार के बीच दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक इसके पहुंचने में देरी हो सकती है.  

Heatwave Alert
Heatwave Alert
Amrish Kumar Trivedi|Updated: Jun 05, 2025, 07:02 AM IST
Share

Weather News Today: दक्षिण पश्चिम मॉनसून की रफ्तार सुस्त पड़ गई है. इससे दिल्ली-उत्तर प्रदेश से लेकर पूरे उत्तर भारत में मॉनसून के पहुंचने में देरी हो सकती है. मॉनसून ने अंडमान निकोबार और मुंबई में आठ दिन पहले ही दस्तक दे दी थी. लेकिन उसके बाद ये सुस्त पड़ गया है. इस बीच मौसम विभाग ने गर्मी बढ़ने और गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले सात दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में ज्यादातर जगहों में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है. 

मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार, दक्षिणपूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, महाराष्ट्र के तटीय इलाके में अगले कुछ घंटों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. बारिश भी देखने को मिल सकती है. 

हालांकि मौसम विभाग ने आगाह किया है कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कमजोर हो रहा है और मॉनसून के अभी उत्तर भारत आने में देरी है. ऐसे में गर्मी और बढ़ सकती है. अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री तक पहुंच सकता है, जो अभी 34-35 डिग्री के आसपास है. दिल्ली में अगले 24 गंटे मौसम साफ रहने और तेज धूप निकलने की संभावना है.  

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से लेकर पंजाब-हरियाणा तक 10 जून तक तापमान 41-42 डिग्री तक पहुंच सकता है. अगले कुछ दिनों में हवा में नमी का असर कम हो सकता है.

 

Read More
{}{}