trendingNow12833508
Hindi News >>देश
Advertisement

अगले 24 से 48 घंटे भारी बारिश के आसार, उत्तर भारत में मॉनसून से इन इलाकों में बिगड़ेंगे हालात

Monsoon Rain Alert in India: दिल्ली-उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब-हरियाणा तक पूरे उत्तर भारत में अगले 24 से 48 घंटे तक भारी बारिश के आसार हैं. मौसम का हाल बेहद खराब रहने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि बिजली कड़कने-भारी बारिश के साथ मॉनसून बेहद सक्रिय रहेगा. 

Rain Alert in Delhi NCR
Rain Alert in Delhi NCR
Amrish Kumar Trivedi|Updated: Jul 10, 2025, 10:49 PM IST
Share

Rain Alert in India: मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे तक भारी बारिश और बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की है. उत्तर भारत में उत्तर प्रदेश, दिल्ली से लेकर पंजाब-हरियाणा तक झमाझम बारिश, बिजली कड़कने के आसार हैं. दिल्ली, नोएडा-गाजियाबाद से लेकर गुरुग्राम तक पिछल 24 घंटों में हुई जबरदस्त बारिश से कई इलाकों में दो-तीन फीट तक पानी भरा दिखाई दे रहा है. सड़कों पर पानी भरने से वाहन भी रेंगते नजर आए. पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा , ओडिशा, कर्नाटक-मिजोरम, मेघालय जैसे राज्यों में 7 से 11 सेमी की रिकॉर्ड बरसात पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई. 11-12 जुलाई को भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है. 

मौसम विभाग के अनुमान की मानें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में गोरखपुर, वाराणसी से लेकर आजमगढ़ से बस्ती रीजन तक मॉनसून की बारिश अगले 24 घंटे में काफी सक्रिय रहेगी. पंजाब में भी गुरदासपुर से लेकर अमृतसर तक भारी वर्षा का अनुमान है.जबकि उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी ऊंचाई वाले इलाकों में है. रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ से चमोली तक भारी बारिश की चेतावनी के बीच भूस्खलन के कारण केदारनाथ-बद्रीनाथ यात्रा में भी खलल पड़ा है. दिल्ली से लेकर नोएडा-गाजियाबाद में भी आसमान में घने बादल छाये रहने, बिजली गिरने के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र Delhi NCR में बुधवार रात से लेकर गुरुवार सुबह तक बारिश होती रही. हरियाणा के गुरुग्राम से लेकर अंबाला भिवानी, करनाल-नूंह और पंचकूला चंडीगढ़ क्षेत्र में मॉनसूनी बारिश सक्रिय रहेगी. हरियाणा-पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में छिटपुट से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. 

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4-5 दिनों तक देश में उत्तर भारत से मध्य भारत तक मॉनसून काफी सक्रिय रहेगा. खासकर अगले दो दिनों तक बरसात उत्तर भारत में अपना असर दिखाएगी. जबकि मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भी अगले 2-3 दिन भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 

मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब-हरियाणा में 9-10 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि बागपत-मुजफ्फरनगर से लेकर पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 9 से 13 जुलाई तक भारी बरसात होने के आसार हैं. 12 से 15 जुलाई तक राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब-हरियाणा से लेकर दिल्ली तक बरसात से हालात खराब हो सकते हैं.

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र से लेकर मैदानी इलाकों में अगले सात दिनों तक आंधी, बारिश से लेकर बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है. कोंकण-गोवा में 9 से 15 जुलाई , गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ और मध्य महाराष्ट्र में भी मॉनसून की बारिश कहर ढा सकती है.

 

Read More
{}{}