Kangana Ranaut in Parliament: संसद के मानसून सत्र 2025 की कार्यवाही का आज 10वां दिन है और आज भी सदन में लगातार हंगामा हो रहा है. इससे पहले गुरुवार को भी विपक्षी दलों ने संसद के दोनों सदनों में काफी हंगामा किया था और इस वजह से सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी थी. अब संसद की कार्यवाही पर बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत ने कहा है कि संसद की हालत ऐसी हो गई है कि वहां बैठना मुश्किल है. लेकिन, आखिर ऐसा क्या हुआ कि कंगना रनौत ने ऐसी बात कह दी.
कंगना ने क्यों कहा- संसद में बैठना मुश्किल हो गया
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, 'गुंडागर्दी करने की कोशिश की जा रही है. अगर कोई देश के खिलाफ कुछ कहता है तो कांग्रेस सबसे पहले उसका समर्थन करती है. संसद की हालत ऐसी हो गई है कि वहां बैठना मुश्किल है, उनकी (विपक्ष की) नारेबाजी लगातार चल रही है.'
#WATCH | Delhi: BJP MP Kangana Ranaut says, "...Attempts are being made to indulge in hooliganism. If someone says anything against the country, Congress is the first to support it...The condition of Parliament has become such that it is difficult to sit there, with their… pic.twitter.com/PHcEfWSua2
— ANI (@ANI) August 1, 2025
कंगना रनौत ने लोकसभा में उठाया मंडी बाढ़ का मुद्दा
कंगना रनौत ने इससे पहले बुधवार (30 जुलाई) को लोकसभा में हिमाचल प्रदेश के मंडी में आई बाढ़ भीषण बाढ़ और इससे मची भयंकर तबाही का मुद्दा उठाया था. कंगना ने कहा कि टीवी पर हम सब ये देख रहे हैं कि मेरे संसदीय क्षेत्र मंडी में कितनी भारी बाढ़ आई है. बादल फट रहे हैं और जानमाल का नुकसान बहुत ज्यादा हो रहा है. बाढ़ की वजह से कितने पुल और कितने गांव बह गए हैं. कंगना रनौत ने कहा कि केंद्र सरकार से हजारों करोड़ का रिलीफ का फंड आ रहा है, लेकिन राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास के लिए कितना काम कर रही है. उन्होंने कहा हम जानना चाहते हैं कि केंद्र सरकार ने कितना फंड दिया है और कब-कब दिया है, क्योंकि राज्य सरकार उसको ठीक से एकनॉलेज नहीं कर रही है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.