Today Weather Update: मॉनसून की बारिश जो शुरु में लोगों को अच्छी लग रही थी, वह अब कई जगहों पर आफत का सबब बन गई है. उत्तराखंड के धराली गांव में आए सैलाब से पूरा गांव बह गया, जिसमें कई लोग मर गए. हिमाचल में भी बारिश ने तांडव मचाया हुआ. कई मैदानी इलाकों में भी बारिश से हालात खराब हैं. अब मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए मौसम की बड़ी भविष्यवाणी जारी की है. इसके तहत पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की आशंका है. कई जगहों पर बाढ़ भी आ सकती है.
इन जगहों पर भारी बरसात की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में उत्तराखंड के निचले और मध्य पहाड़ी इलाकों के साथ पश्चिमी यूपी के तलहटी और आसपास के मैदानी इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है. ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में बहने वाली नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.
लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत
उत्तराखंड में जिन जगहों पर भारी बरसात की आशंका जताई गई है, उनमें रुद्रपुर, उधम सिंह नगर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, उत्तरकाशी और पौड़ी गढ़वाल शामिल हैं. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तराई और मैदानी क्षेत्रों में बरेली, पीलीभीत, खीरी, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, रामपुर, बदायूं और आसपास के स्थान बारिश के लिहाज से संवेदनशील बताए गए हैं.
बेहद अहम हैं अगले 24 घंटे
मौसम वैज्ञानिकों ने चेताया है कि उत्तराखंड और तराई क्षेत्रों में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी सावधानी बरतनी होगी. खासकर बारिश के लिहाज से अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं. इस दौरान इन पहाड़ी इलाकों में बहने वाली नदियों और झीलों का जलस्तर बढ़ सकता है, जिससे हालात कभी भी बिगड़ सकते हैं. लिहाजा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना जरूरी है.
देश में चारों ओर जबरदस्त बारिश
देश में पिछले 24 घंटे के मौसम की बात की जाए तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश और लक्षद्वीप के कई हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई. गंगा पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, केरल, आंतरिक कर्नाटक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश हुई. दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गुजरात क्षेत्र, ओडिशा, हरियाणा और पंजाब में हल्की बारिश दर्ज की गई.
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम?
प्राइवेट मौसम वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप और पंजाब तथा हरियाणा के पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इस अवधि में पूर्वी राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश की संभावना है. एजेंसी ने संभावना जताई है कि पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तर मध्य प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु तथा कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
(साभार स्काईमेट वेदर)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.