Weather Update for 15 July 2025: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मॉनसून धीरे-धीरे सक्रिय होने लगा है. बीते 2 दिनों से तमाम इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है लेकिन दिन आगे बढ़ने के साथ इसमें कमी आने की संभावना है. जुलाई महीने में बारिश की कमी के कारण दिल्ली को पहले ‘घाटा’ श्रेणी में रखा गया था. अधिकांश क्षेत्रों में बारिश की कमी 20% से भी अधिक रही थी. लेकिन पिछले 2-3 दिनों में हुई अच्छी बारिश की वजह से यह घाटा कम हुआ है और अब राजधानी 'सामान्य' श्रेणी में आ गई है.
आज हल्की बारिश के आसार
इस मौसम में दिल्ली में बारिश का वितरण बहुत ही असमान रहा है. उत्तर, उत्तर-पश्चिम, पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली अब भी ‘घाटा’ श्रेणी में हैं, सिर्फ दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में 54% अधिशेष (surplus) बारिश हुई है. बाकी जिलों में वर्षा सामान्य औसत के ±10% के भीतर है. इस सप्ताह दिल्ली में बारिश के ज्यादा बढ़ने की संभावना नहीं है. दिल्ली-एनसीआर में आज भी हल्की बारिश होने की संभावना है.
16 और 17 जुलाई को भारी बारिश!
मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, निम्न दबाव प्रणाली जैसे-जैसे उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगी, मानसून ट्रफ भी उत्तर की ओर खिसकेगा. यह ट्रफ 16-17 जुलाई को दिल्ली के बहुत पास से गुजरेगा. इस वजह से इन 2 दिनों में बारिश की तीव्रता और फैलाव दोनों ही बढ़ेंगे. जब यह निम्न दबाव प्रणाली उत्तर पश्चिम राजस्थान में जाकर कमजोर हो जाएगी, तब मानसून ट्रफ दिल्ली से उत्तर की ओर चली जाएगी. ऐसे में 19 और 20 जुलाई को दिल्ली में मौसम गतिविधियाँ (बारिश) बहुत कम रहेंगी.
इन राज्यों में हो रही खूब बारिश
पिछले 24 घंटों में देश के बाकी राज्यों का हाल जानें तो पश्चिम मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई. तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई. बिहार, पूर्वोत्तर भारत, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, सौराष्ट्र व कच्छ और जम्मू-कश्मीर में हल्की वर्षा हुई.
उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई. तटीय तमिलनाडु, असम, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई.
आगे कैसा रहने वाला है मौसम?
अगले 24 घंटे के दौरान, पूर्वी राजस्थान और इससे सटे पश्चिम मध्य प्रदेश के हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. आगामी 24 घंटों के बाद भारी बारिश की यह प्रणाली धीरे-धीरे राजस्थान के मध्य और पश्चिमी हिस्सों की ओर बढ़ेगी. बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर ओडिशा, उत्तर छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा तथा तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा संभव है.
जानें कहां-कहां बरसें बादल
जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, सौराष्ट्र व कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ एक-दो स्थानों पर तीव्र वर्षा हो सकती है. बिहार, उत्तर प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह और पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.