26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया है. दोपहर बाद 2.30 बजे के करीब प्लेन पालम एयरपोर्ट पर उतरा. 64 साल के राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल के हाई सुरक्षा वार्ड में रखा जा सकता है. केंद्र सरकार ने इस महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई के लिए अधिवक्ता नरेंद्र मान को विशेष लोक अभियोजक (स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर) नियुक्त कर दिया है. उधर, कांग्रेस के नेता भी राणा को भारत लाए जाने का स्वागत कर रहे हैं. मुंबई हमले के समय अपनी सतर्कता से कई जिंदगियां बचाने वाले मोहम्मद तौफीक ने उसे 2-3 महीने में फांसी पर लटकाने की मांग कर दी है. उन्होंने कहा है कि इसे बीच सड़क पर गोली मार देनी चाहिए.
पैसा बर्बाद मत करो, गोली मारो
26/11 के हीरो तौफीक मुंबई में चाय बेचते हैं. लोग उन्हें 'छोटू चाय वाला' के नाम से जानते हैं. जैसे ही अमेरिका से राणा को लेकर प्लेन उड़ा, उन्होंने कहा कि मैं ट्रंप और अमेरिका को शुक्रिया कहना चाहता हूं. तौफीक ने कहा, 'अजमल कसाब की तरह इसे बिरयानी या सेवा देने की जरूरत नहीं है. आतंकवादियों के लिए अलग कानून बनना चाहिए. एक सिस्टम बनना चाहिए कि 2-3 महीने में इसे फांसी दे दी जाए या बीच रास्ते पर गोली मार दी जाए. उनको लाओ बिरयानी खिलाओ. करोड़ों रुपया खर्चा करो, पैसा बर्बाद करना है.'
सुनिए: अब होगा 26/11 हमले का पूरा हिसाब
तौफीक ने गरजते हुए कहा कि वो यहां आकर कोई मेहरबानी नहीं कर रहा है. हमारे देश में आकर आतंकी हमला किया, कितने लोगों की जान ली. दुबई-सऊदी में तो मैं सुनता हूं कि झट से हाथ काट देते हैं. भारत में भी ऐसे आतंकियों के लिए फास्ट सजा देने का सिस्टम बनना जरूरी है.
#WATCH | Mumbai: On 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana's extradition to India, Mohammed Taufiq, a tea seller known as 'Chhotu Chai Wala' whose alertness helped a large number of people escape the attack, says, "...For India, there is no need to provide him with a cell.… pic.twitter.com/zLqHEt7sHs
— ANI (@ANI) April 9, 2025
कांग्रेसी नेता बोले, अच्छी बात है
उधर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बृहस्पतिवार को 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को प्रत्यर्पित किए जाने का स्वागत किया. शिंदे 2012 में गृह मंत्री थे, जब मुंबई आतंकवादी हमला करने वाले पाकिस्तान के आतंकियों में से जिंदा पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को पुणे की यरवदा जेल में फांसी पर लटका दिया गया था. अमेरिका के उच्चतम न्यायालय द्वारा राणा (64) का आवेदन खारिज किए जाने के बाद प्रत्यर्पण से बचने का उसका आखिरी प्रयास फेल रहा.
Live: तहव्वुर राणा के मामले में ताजा अपडेट
अहमदाबाद में कांग्रेस अधिवेशन में भाग ले रहे शिंदे ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘यह अच्छी बात है.’ राणा पाकिस्तान में जन्मा कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व गृह मंत्री जयंत पाटिल ने कहा है कि राणा के प्रत्यर्पण से पाकिस्तान की एक आतंकी देश के रूप में भूमिका को उजागर करने और 26/11 आतंकी हमलों के सभी साजिशकर्ताओं के नाम उजागर करने में मदद मिलेगी. पाटिल ने कहा कि सही तरीके से मुकदमा चलना चाहिए.
मिनिस्टर बोले, कानून के तहत सजा मिलेगी
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर कहा, 'कांग्रेस की सरकार ने आरोपियों को सख़्त सजा दिलाने के लिए कुछ नहीं किया. कसाब जो पकड़ा गया था उसे भी बिरयानी खिलाते थे. आज हम सभी को प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व है, जिन्होंने हमारे देश पर हमला किया था उन्हें हम भारत की ज़मीन पर, भारत के कानून से सजा दिलाएंगे.'
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.