trendingNow12555548
Hindi News >>देश
Advertisement

Mumbai Accident: महिला की लाश से निकाली सोने की चूड़ियां, मुंबई कुर्ला बेस्ट इलेक्ट्रिक बस हादसे के बाद घिनौनी वारदात

Mumbai BEST Electric Bus Accident News: मुंबई कुर्ला बेस्ट इलेक्ट्रिक बस हादसे के कुछ ही मिनटों बाद एक और घिनौनी वारदात सामने आई. हेलमेट पहना हुआ एक शख्स हादसे में जान गंवाने वाली महिला के हाथों से चूड़ियां निकालता दिखा. मृतक महिला की पहचान फातिमा कनीज़ अंसारी के रूप में हुई है.

Mumbai Accident: महिला की लाश से निकाली सोने की चूड़ियां, मुंबई कुर्ला बेस्ट इलेक्ट्रिक बस हादसे के बाद घिनौनी वारदात
Keshav Kumar|Updated: Dec 12, 2024, 07:03 PM IST
Share

Mumbai Kurla Bus Accident: मुंबई के कुर्ला में बेस्ट के इलेक्ट्रिक बस हादसे का एक विचलित कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक शख्स दुखद हादसे में अपनी जान गंवा चुकी एक महिला के हाथ से सोने की चूड़ियां निकालता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में, नीले रंग का हेलमेट पहने एक शख्स एक महिला का दाहिना हाथ पकड़े हुए और कथित तौर पर एक-एक करके सोने की तीन चूड़ियां चुराता हुआ दिखाई दे रहा है.

कार के नीचे पड़ी थी बेजान महिला, दूसरे लोग कर रहे थे चोर की मदद

लाश से चोरी करते शख्स के बगल में खड़े कुछ दूसरे लोग उसकी मदद करते हुए दिख रहे हैं. जबकि बेजान महिला वहीं एक कार के नीचे पड़ी हुई है. महिला की पहचान 55 वर्षीय फातिमा कनीज़ अंसारी के रूप में हुई है. वह इस दर्दनाक बस दुर्घटना में मरने वाले सात लोगों में से एक थी. फातिमा अंसारी एक अस्पताल में अटेंडेंट के रूप में काम करती थीं. न्यूज एजेंसी एजेंसी पीटीआई को एक अधिकारी ने बताया कि वह महिला एस जी बर्वे मार्ग पर एक इमारत के बाहर किसी गाड़ी का इंतजार कर रही थीं. तभी बेकाबू बस ने उन्हें टक्कर मार दी.

महिला का मोबाइल फोन तो लौटाया, सोने की चूड़ियों पर किया हाथ साफ

वीडियो में, वह चोरी कर रहे आदमी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मेरे पास उसका मोबाइल है." कथित तौर पर, उस आदमी ने महिला की मदद करने और उसके गहनों की सुरक्षा करने के बहाने चूड़ियां निकाल ली. हालांकि, फातिमा अंसारी के रिश्तेदारों ने दावा किया कि उनका मोबाइल फोन तो लौटा दिया गया, लेकिन चूड़ियां किसी अनजान शख्स ने चुरा लीं. ऑनलाइन वीडियो वायरल होने के बाद, कुर्ला पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 और 315 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. 

हादसे के दूसरे सीसीटीवी वीडियो में दो बैग लेकर भागता दिखा बस ड्राइवर

मुंबई के कुर्ला इलाके में यह बस दुर्घटना सोमवार को रात करीब 9:30 बजे हुई थी. मुंबई में बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) बस चालक ने इलेक्ट्रिक बस पर नियंत्रण खो दिया और सड़क पर गुजरते वाहनों और पैदल चलने वालों को टक्कर मार दी. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 42 लोग घायल हो गए. वहीं, 20 से अधिक वाहन बुरी तरह टूट गए. हादसे के एक और सीसीटीवी वीडियो में बस ड्राइवर संजय मोरे को हादसे के बाद दो बैग समेटते और टूटी खिड़की से बाहर कूदते हुए देखा जा सकता है. वहीं, कंडक्टर को भी भागते देखा गया.

ये भी पढ़ें - मुंबई हादसा: लाशें बिछाती बस के अंदर का VIDEO आया सामने, देखिए कैसे फरार हुए थे ड्राइवर-कंडक्टर

बस ड्राइवर संजय मोरे गिरफ्तार, कंडक्टर समेत 25 लोगों के बयान दर्ज

बाद में ड्राइवर मोरे को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद उसे 21 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पूछताछ के दौरान मोरे ने पुलिस को बताया कि उन्हें इलेक्ट्रिक वाहन चलाने का कोई अनुभव नहीं है. मोरे ने कहा कि उसे केवल एक दिन का प्रशिक्षण दिया गया था. इस दौरान उसने बस तीन बार इलेक्ट्रिक वाहन चलाया था. पुलिस ने इस मामले में बस कंडक्टर समेत 25 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. बाकी लोगों से भी पूछताछ जारी है. पुलिस ने कहा कि किसी भी तकनीकी खराबी के लिए इलेक्ट्रिक बस की भी जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें - Explained: आईपीसी की धारा 498ए पत्नी को क्या पावर देती है? अतुल सुभाष केस के बीच अदालतें भी कर रहीं आगाह

Read More
{}{}