Train Accident in Mumbai Local: महाराष्ट्र के मुंब्रा इलाके में सोमवार को बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट हुआ है. जानकारी के मुताबिक, ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर CSMT की ओर जा रही फास्ट लोकल ट्रेन से कई यात्री ट्रैक पर गिर पड़े. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, 10 से 12 रेलयात्रियों के ट्रेन से गिरने की खबर है. इसमें अभी तक 5 लोगों की मौत हो गई है. हादसे की वजह ट्रेन में अत्यधिक भीड़ मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि यात्री दरवाजों पर लटककर सफर कर रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ. रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची है. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. हादसे की जांच शुरू हो गई है. घटना से लोकल सेवा भी प्रभावित हुई है.
सोमवार को ये घटना ऐसे वक्त हुई, जब ज्यादातर लोग कामकाज के पहले दिन ऑफिस के लिए जा रहे थे. सुबह के वक्त मुंबई की लोकल ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है. खासकर नॉन एसी ट्रेनों में हालत बेहद खराब रहती है. रेलयात्रियों को गेट से लटक कर यात्रा न करने की सलाह दी जाती है. लेकिन समय पर ऑफिस पहुंचने की होड़ में अक्सर वो जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं. खासकर महिलाओं के लिए ऐसे खचाखच भरी ट्रेनों के अंदर घुसना भी नामुमकिन सा होता है. ट्रेनों में बैठने को लेकर भी अक्सर लड़ाई के वीडियो सामने आते हैं.
पिछले कुछ सालों में मुंबई में लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है. साथ ही मुंबई में मेट्रो लाइन का भी लगातार विस्तार हो रहा है, लेकिन ट्रेन एक्सीडेंट कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. सुबह-शाम पीक ऑवर में रेलयात्रा करना बेहद जोखिम भरा हो जाता है. टैक्सी कैब की ऊंची कीमतों की वजह से लोग लोकल ट्रेनों का ही रुख करते हैं. मुंबई दादर, बांद्रा, कुर्ला, अंधेरी, चर्चगेट हो या बोरिवली-विरार रेलवे स्टेशन. सभी जगह ट्रेनों में ऐसी भीड़ देखने को मिलती है.
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने कहा कि ट्रेन के गार्ड ने सीएसएमटी और कसारा के बीच रेलयात्रियों के बीच गिरने की सूचना दी थी. सुबह 9.50 बजे एंबुलेंस और लोकल रेलवे कर्मी वहां पहुंचे. ये यात्री लोकल ट्रेन की सीढ़ियों पर खड़े थे. उन्होंने कहा कि जल्द ही लोकल ट्रेनों में ऑटोमैटिक गेट जैसी सुविधाएं होंगी, ताकि ऐसी घटनाओं को टाला जा सके.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.