मुंबई में निर्माणाधीन मेट्रो साइट के पास एक दर्दनाक घटना घटी. एक लोहे की रॉड गिरी और सीधे ऑटोरिक्शे में जा रहे एक युवक के सिर में घुस गई. सोनू अली भिवंडी में ऑटोरिक्शा से रिक्शा जा रहे थे जब रॉड अचानक गिर गई. 20 साल के सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए. लोहे के रॉड उनके सिर में फंस गई थी. वह खून से पूरी तरह लथपथ हो गए. जिसने भी देखा वो मंजर अंदर से हिल गया.
सोनू ऑटो की पिछली सीट पर बैठे थे. छत को चीरती हुई रॉड उनके सिर पर लगी. यह घटना ठाणे-भिवंडी मेट्रो मार्ग पर नारपोली-धामनकर नाका के पास हुई. रॉड सोनू के माथे में फंसी दिखाई दे रही थी. आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. वह गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद भी होश में थे. उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. खबर लिखे जाने तक सोनू की हालत स्थिर बनी हुई थी.
चूक पर भारी जुर्माना
HT की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने इस घटना पर गहरा खेद व्यक्त किया है. प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि सिविल ठेकेदार एफकॉन्स के सेफ्टी हेड भी अस्पताल पहुंचे जिससे घायल को तत्काल और बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जा सके. बताया गया है कि MMRDA ने एफकॉन्स को इलाज पर होने वाला सारा खर्च वहन करने और प्रभावित व्यक्ति को मदद प्रदान करने का निर्देश दिया है. चूक के लिए सिविल ठेकेदार और सामान्य सलाहकार फर्मों पर क्रमशः 50 लाख और 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
एमएमआरडीए ने कहा कि निष्पक्ष और विशेषज्ञ जांच के लिए एआईसीए के मुख्य सुरक्षा प्रबंधक और मेट्रो लाइन 2B के जनरल कंसल्टेंट के नेतृत्व में स्वतंत्र जांच समिति गठित की गई है. जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: यह अचानक मृत्यु नहीं थी... डॉक्टर ने बताई सत्यपाल मलिक के निधन की वजह
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.