Mumbai Viral Video: कहते हैं कि किसके साथ कब कोई अनहोनी हो जाए ये किसी को पता नहीं रहता है. कुछ अनहोनियां ऐसी होती हैं जिसकी वजह से लोगों का घर परिवार उजड़ जाता है, एक हंसता- खेलता हुआ परिवार जब उजड़ता है तो उसका दर्द सालों-सालों तक नहीं भरता है. मुंबई में भी एक ऐसी ही अनहोनी हुई, मां की एक छोटी सी लापरवाही से एक 4 साल की बच्ची की मौत हो गई. मां ने बच्ची को शू रैक पर बैठाया था और वह जैसे ही खिड़की पर बैठने की कोशिश की उसका संतुलन बिगड़ गया और वह 12वीं मंजिल से नीचे गिर गई.
भयावह वीडियो आया सामने
4 साल की बच्ची का 12वीं मंजिल से नीचे गिरने का खतरनाक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची खेल रही होती है तो मां गेट खोलकर अंदर आता है. शरारत करने की वजह से उसने बच्ची को शू रैक पर बैठा दिया और खुद सैंडल पहनने लगी, वीडियो देखकर लग रहा है कि जैसे कहीं बाहर जाने वाली थी. बच्ची को बैठाते समय उसने ये ध्यान नहीं दिया कि शू रैक के ठीक ऊपर जो खिड़की है वो खुली है. बच्ची को उसने जैसे ही शू रैक पर बैठाया वो खिड़की पर बैठने का प्रयास करने लगी जैसे ही वो खिड़की पर बैठी उसका संतुलन बिगड़ गया और वो नीचे गिर गई.
— ऋषभ त्यागी (वशिष्ठ) (@RISHABH79RAAZ) July 25, 2025
कहां का है पूरा मामला
जैसे ही बच्ची गिरी उस उसकी मां जोर- जोर से चिल्लाने लगी. तुरंत कई लोग सीढ़ियों से नीचे भागे उससे आनन- फानन में वसई पश्चिम स्थित सर डीएम पेटिट अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह घटना मुंबई के नायगांव स्थित नवकार सिटी की है. ये सीसीटीवी वीडियो पूरी तरह से लोगों को अंदर तक झकझोर दे रहा है. वीडियो पर कमेंट करके लोग इसे मां की लापरवाही बता रहे हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.