तमिलनाडु में भाषा को लेकर झगड़ा नया नहीं है. वहां से अक्सर ऐसे आरोप लगाए जाते रहे हैं कि उन पर हिंदी थोपी जा रही है. अब भाषा का यह मामला मुंबई पहुंच गया है. ठाणे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने भाजपा और आरएसएस को सुना दिया. उन्होंने भाजपा के मार्गदर्शक, पॉलिसी मेकर और RSS के नेता भैयाजी जोशी का जिक्र करते हुए चैलेंज किया कि क्या ऐसी बातें आप लखनऊ जाकर कह सकते हैं? आखिर संघ के वरिष्ठ नेता ने कहा क्या था?
राउत ने कहा, 'वह (भैयाजी) कल महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई आए थे. यहां आकर ऐलान कर दिया कि महाराष्ट्र की राजधानी की भाषा मराठी नहीं है. मराठी नहीं हो सकती. यहां कोई भी आकर मराठी के बिना रह सकते हैं, काम कर सकते हैं.' उद्धव सेना के वरिष्ठ नेता ने सवाल पूछते हुए कहा कि आपको (भैयाजी जोशी) इस प्रकार का बयान देने का अधिकार किसने दिया?
VIDEO | Addressing a press conference in Thane, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, “BJP’s policy maker and RSS leader BhaiyyaJi Joshi came to Mumbai yesterday and said that Marathi isn’t the language of the capital (Mumbai). Who gave him this right? Can you go to Kolkata… pic.twitter.com/JE7OWjoBra
— Press Trust of India (@PTI_News) March 6, 2025
उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि क्या आप कोलकाता में जाकर बोल सकते हैं कि कलकत्ता की भाषा बंगाली नहीं है? क्या आप कोच्चि और त्रिवेंद्रम में जाकर बोल सकते हो कि यहां की भाषा मलयाली नहीं है. क्या आप लखनऊ जाकर योगी जी के सामने खड़े होकर बोल सकते हैं कि लखनऊ की भाषा हिंदी नहीं है. क्या आप पटना में जाकर नीतीश कुमार जी के सामने बोल सकते हो कि पटना की भाषा हिंदी नहीं है. क्या आप चेन्नई में जाकर बोल सकते हो कि यहां की भाषा तमिल या तेलुगु नहीं है? क्या पंजाब में जाकर बोल सकते हों कि यहां की भाषा पंजाबी नहीं है.
राउत यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि आप महाराष्ट्र में आकर बोल रहे हो... यही आपकी मंशा है. आप मुंबई को महाराष्ट्र से तोड़ना चाहते हो. यही मंशा फिर एक बार आपके मुंह से बाहर आई है. हमने मराठी भाषा के लिए बलिदान दिया है. हमारे लोग शहीद हो गए. छत्रपति शिवाजी महाराज ने यह राज्य स्थापित किया. उनकी भाषा मराठी थी. आप देखिए इतिहास.
उन्होंने सीएम और डिप्टी सीएम से इस बयान पर निंदा प्रस्ताव की मांग की.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.