trendingNow12837809
Hindi News >>देश
Advertisement

9KM लंबी और 23 मीटर चौड़ी सुरंग, 185 मीटर ऊंचा पुल... मुंबई-पुणे सफर करने वालों को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात

Missing Link Project: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन 'मिसिंग लिंक प्रोजेक्ट' में कुल तीन सुरंगें शामिल हैं, जिनमें से एक 9 किलोमीटर लंबी और 23 मीटर चौड़ी है, जिससे यह देश की सबसे लंबी सुरंग बन जाएगी. इसके साथ ही 185 मीटर एक ऊंचा पुल भी बनाया जा रहा है, जो देश में अब तक का सबसे ऊंचा पुल होगा.

9KM लंबी और 23 मीटर चौड़ी सुरंग, 185 मीटर ऊंचा पुल... मुंबई-पुणे सफर करने वालों को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात
Sumit Rai|Updated: Jul 13, 2025, 07:25 AM IST
Share

Mumbai Pune Missing Link Project Status: मुंबई से पुणे के बीच यात्रा करने वालों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने जा रही है. मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन 'मिसिंग लिंक प्रोजेक्ट' का काम 94 प्रतिशतक तक पूरा हो चुका है और जल्द ही इसके खत्म होने की संभावना है, जिसके बाद बई-पुणे के बीच की दूरी कम हो जाएगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बताया कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन 'मिसिंग लिंक प्रोजेक्ट' से मुंबई-पुणे के बीच यात्रा करने वालों को लाभ होगा.

सबसे लंबी सुरंग और सबसे ऊंचा पुल...

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा, 'यह एक्सप्रेसवे पूरा होने के बाद एक सुगम यात्रा प्रदान करेगा. इस परियोजना में कुल तीन सुरंगें शामिल हैं, जिनमें से एक 9 किलोमीटर लंबी और 23 मीटर चौड़ी है, जिससे यह देश की सबसे लंबी सुरंग बन जाएगी और समृद्धि राजमार्ग सुरंग के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगी.' मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि 185 मीटर एक ऊंचा पुल भी बनाया जा रहा है, जो देश में अब तक का सबसे ऊंचा पुल होगा और एक रिकॉर्ड उपलब्धि होगी.

मुंबई-पुणे के बीच की दूरी आधे घंटे हो जाएगी कम

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 'मिसिंग लिंक परियोजना' का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह परियोजना एक इंजीनियरिंग चमत्कार है. इस परियोजना में देश की सबसे लंबी सुरंग शामिल है और इससे पुणे और मुंबई के बीच यात्रा का समय आधे घंटे कम हो जाएगा. उन्होंने दावा किया, 'महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम द्वारा परियोजना का क्रियान्वयन बहुत अच्छी तरह से किया जा रहा है.'

अब तक 94 प्रतिशत काम हो चुका है पूरा

सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि 94 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है तथा शेष कार्य भी शीघ्र ही पूरा हो जाएगा. उन्होंने प्रतिकूल परिस्थितियों में काम कर रहे इंजीनियरों और श्रमिकों की भी प्रशंसा की. इस अवसर पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि 'मिसिंग लिंक प्रोजेक्ट' का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके किया जा रहा है और यह परियोजना एक क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली परियोजना होगी. इस परियोजना के शुरू हो जाने पर मुंबई-पुणे के बीच यात्रा आधे घंटे कम हो जाएगी, घाट खंड में यातायात की समस्या हल हो जाएगी और दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा. इस एक्सप्रेसवे परियोजना से ईंधन की बचत होगी और प्रदूषण कम होगा तथा देश और महाराष्ट्र में विकास को बढ़ावा मिलेगा.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)

Read More
{}{}