trendingNow12727267
Hindi News >>देश
Advertisement

'मुसलमान अल्पसंख्यक नहीं, उनसे माइनॉरिटी का दर्जा छीनो...', सिद्धारमैया सरकार पर इस नेता का हल्ला बोल

Karnataka Politics:  कर्नाटक के भाजपा एमएलसी सीटी रवि ने अल्पसंख्यक स्टेटस को लेकर सिद्धारमैया सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने  कहा कि कर्नाटक में मुसलमान अल्पसंख्यक नहीं, बहुसंख्यक हैं. माइनॉरिटी स्टेटस से उन्हें तुरंत हटाना चाहिए.

'मुसलमान अल्पसंख्यक नहीं, उनसे माइनॉरिटी का दर्जा छीनो...', सिद्धारमैया सरकार पर इस नेता का हल्ला बोल
Md Amjad Shoab|Updated: Apr 22, 2025, 11:06 PM IST
Share

Karnataka Politics: कर्नाटक में सरकारी ठेकों में मुसलमानों को चार फिसदी रिजर्वेशन देने पर सियासी बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर विपक्षी पार्टी बीजेपी सत्तारूढ़ कांग्रेस पर हमलावर है. अब भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक में अल्पसंख्यक स्टेटस को लेकर सिद्धारमैया सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा एमएलसी सीटी रवि ने अल्पसंख्यक स्टेटस को लेकर कर्नाटक सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कर्नाटक में मुसलमान अल्पसंख्यक नहीं, बहुसंख्यक हैं. माइनॉरिटी स्टेटस से उन्हें तुरंत हटाना चाहिए.

'अल्पसंख्यक कैसे बहुसंख्यक बन सकते हैं?'
भाजपा नेता सीटी रवि ने कास्ट सेंसेक्स पर मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं दो बातें कहना चाहता हूं. पहली, रिपोर्ट दस साल पुरानी है. दूसरी, सदस्य सचिव ने उस रिपोर्ट पर सिग्नेचर नहीं किए. हम इसका विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि कांग्रेस सरकार, उनके कैबिनेट मंत्री और वीरप्पा मोइली जैसे सीनियर नेता विरोध कर रहे हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि अल्पसंख्यक कैसे बहुसंख्यक बन सकते हैं? यहां मुसलमान अल्पसंख्यक नहीं, बहुसंख्यक हैं. माइनॉरिटी स्टेटस से उन्हें तुरंत हटाना चाहिए और इनके बजाय जो इसके असली हकदार हैं, उन्हें यह स्टेटस देना चाहिए.'

'सिद्धारमैया तुष्टिकरण नीति के एक्सपर्ट्स हैं'
बीजेपी नेता सीटी रवि ने आगे कहा, 'सिद्धारमैया तुष्टिकरण नीति के एक्सपर्ट्स हैं. तुष्टिकरण की राजनीति के चैंपियन सिद्धारमैया हैं और वह अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ऐसा नहीं कर रहे हैं.'

राहुल गांधी के अमेरिका में दिये बयान पर क्या बोले रवि?
साथ ही, उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के दौरान चुनाव आयोग को लेकर दिए गए बयान पर भी सवाल उठाए. सीटी रवि ने राहुल गांधी के बयान पर तंज करते हुए कहा कि हम उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि 'भारत में पत्रकार भी उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेते, क्योंकि वह एक दिन कुछ कहते हैं और अगले दिन कुछ और बोलते हैं। हम उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं, उन्हें डॉक्टरों से परामर्श लेना चाहिए और अपनी मानसिक स्थिति की जांच करानी चाहिए.'

उन्होंने आगे कहा, 'अब बताइए केरल में दो बार लेफ्ट की सरकार बनी है. राहुल गांधी के बाद प्रियंका गांधी भी वहां से सांसद चुनी गई हैं, जो जनता के कारण हुआ है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वह जनता की वजह से सांसद चुने गए या इलेक्शन कमीशन की वजह से? राहुल को अपना इलाज कराना चाहिए, उनका दिमाग खराब हो गया है.'

इनपुट- भाषा

Read More
{}{}