Hindu religious places: विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने मंगलवार को दावा किया कि मुसलमान अपनी पहचान छिपाकर विभिन्न हिंदू तीर्थ स्थलों पर पूजा सामग्री बेच रहे हैं. उसने सभी राज्य सरकारों से आग्रह किया कि वे मुसलमानों को दुकानें चलाने से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं ताकि हिंदुओं की आस्था को ठेस न पहुंचे.
विहिप के महासचिव बजरंग बागड़ा ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि अगर उन्हें अल्पसंख्यक समुदाय का कोई व्यक्ति मंदिरों और अन्य हिंदू धार्मिक स्थलों के पास पूजा सामग्री बेचता हुआ मिले तो वे स्थानीय प्रशासन को तुरंत सूचित करें.
बागड़ा ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें हाल में जानकारी मिली है कि मुसलमानों ने केदारनाथ जैसे कुछ हिंदू तीर्थ स्थलों पर दुकानें खोली हैं और भक्तों को प्रसाद और अन्य पूजा सामग्री बेच रहे हैं.’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘कानूनी तौर पर, किसी को भी इस पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. हमें भी कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन पिछले कुछ सालों में कई घटनाएं सामने आई हैं, जब मुस्लिम दुकानदारों ने ग्राहकों को देने से पहले खाने-पीने की चीजों और अन्य खाद्य पदार्थों में थूक दिया. इसलिए, धार्मिक स्थलों पर मुसलमानों द्वारा दुकानें चलाना तथा प्रसाद और पूजा सामग्री बेचना चिंता का विषय है.’’
बागड़ा ने कहा कि विहिप मांग करती है कि सभी राज्य सरकारें यह सुनिश्चित करें कि मुसलमान किसी भी हिंदू धार्मिक स्थल पर पूजा सामग्री न बेचें.
वरिष्ठ विहिप पदाधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें (मुसलमान) हिंदू धार्मिक स्थलों पर पूजा सामग्री बेचने से रोका जाना चाहिए, ताकि हिंदुओं की आस्था को ठेस न पहुंचे.’’
(एजेंसी इनपुट के साथ)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.