Maharashtra News: वैसे तो भिंडी अधिकतर लोगों को पसंद होती है, लेकिन महाराष्ट्र में एक 17 साल का लड़का इस सब्जी से परेशान होकर घर से ही भाग गया. दरअस लड़के को भिंडी बिल्कुल भी पसंद नहीं थी, लेकिन उसकी मां हमेशा उसे यही सब्जी बनाकर खिलाती थी. इसको लेकर वह झगड़ता भी था. गुरुवार 10 जुलाई को भिंडी की सब्जी बनने पर वह वापस भड़का और मां से बहस करने के बाद घर छोड़कर भाग गया. पुलिस ने लड़के को घर से 1,200 किलोमीटर दूर दिल्ली से खोजा.
भिंडी बनने पर झगड़ा करके घर से भागा
मामला महाराष्ट्र के नागपुर शहर की है. यहां 17 साल का लड़का घर पर भिंडी बनने के बाद अपनी मां से झगड़ा करके भाग गया. वह रात लगभग 11 बजे घर से निकलकर ट्रेन में बैठा और दिल्ली पहुंच गया. रिश्तेदारों के यहां खोजने पर बेटा जब नहीं मिला तो उसके परिजनों ने पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज की, जिसके बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस ने मिलकर शख्स को दिल्ली से ढूंढ निकाला और फ्लाइट से वापस नागपुर पहुंचाया.
भिंडी बनने को लेकर होती थी बहस
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक लड़के ने हाल ही में 12वीं पास की थी. वह कॉलेज में एडमिशन की तैयारी कर रहा था. वह पढ़ाई में भी ठीक-ठाक था. वहीं घर पर अक्सर भिंडी बनने को लेकर वह अक्सर नाराज हो जाता था. 10 जुलाई की रात घर पर भिंडी बनने से नाराज होकर उसने अपनी मां के साथ जमकर बहस की और चुपचाप घर छोड़कर चला गया. युवक के रातभर घर न लौटने और मोबाइल स्विच ऑफ होने पर घरवालों ने अगले दिन पुलिस से शिकायत की. जांच के दौरान पुलिस ने युवक के फोन की लोकेशन, फोन कॉल्स और सोशल मीडिया अकाउंट टेक किया, जिसके बाद उसके दिल्ली में अपने दोस्त के साथ रहने का पता चला.
ये भी पढ़ें- यहां प्रकृति की गोद से एकसाथ निकलते हैं 275 झरने, खूबसूरती ऐसी कि फटी रह जाएंगी आंखें
पुलिस ने दोनों को समझाया
पुलिस के मुताबिक युवक पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित था, लेकिन उसमें गुस्से के संकेत जरूर दिख रहे थे. इसलिए उसे थाने ले जाकर काउंसलिंग की गई. पुलिस ने किशोर को समझाया कि नाराजगी और असहमति को संवाद के जरिए सुलझाया जा सकता है. वहीं परिवार से कहा कि उन्हें किशोरावस्था में बच्चों की भावनात्मक जरूरतों को भी गंभीरता से लेना चाहिए.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.