trendingNow12685880
Hindi News >>देश
Advertisement

Sunita Williams Return: स्पेस से ही सुनीता विलियम्स ने किए प्रयागराज महाकुंभ के दर्शन, कजिन ने बताई अंदर की बात

Sunita Williams Returns: नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के धरती पर सुरक्षित वापसी के बाद पूरी दुनिया में खासकर भारत में खूब खुशियां मनाई जा रही हैं. भारत में रहने वाले सुनीता विलियम्स के परिवार वालों ने भगवान का शुक्रिया किया है. इसी बीच सुनीता‌ विलियम्स के परिवार वालों की कई प्रतिक्रिया आई है, उसी में भाभी ने सुनीता विलियम्स के प्रयागराज महाकुंभ के दर्शन को लेकर बात कही है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Sunita Williams Return: स्पेस से ही सुनीता विलियम्स ने किए प्रयागराज महाकुंभ के दर्शन, कजिन ने बताई अंदर की बात
krishna pandey |Updated: Mar 19, 2025, 11:05 AM IST
Share

Family On Sunita Williams: अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन में नौ महीने से अधिक दिन बिताने के बाद सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर सुरक्षित पृथ्वी पर लौट आए है. सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी पर पूरी दुनिया में खासकर भारत में खुशी की लहर दौड़ गई. गुजरात के उनके पिता के पैतृक गांव झूलासन में तो जश्न का माहौल है. एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल फ्लोरिडा के तट पर सुरक्षित रूप से उतारा उसके बाद सभी ने चैन की सांस ली. सुनीता विलियम्स के धरती पर सुरक्षित वापसी के बाद पूरे परिवार के लोग खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं. 

घर में जला रखा था दिया
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में  उनके चचेरे भाई दिनेश रावल ने कहा कि सुबह में जब वो स्पेस से धरती पर आ गई तो हम खुशी से कूद पड़े थे. घर के अंदर हमने पहले से ही दिया जलाया था. जैसे ही हमने सुना कि वो आ गई है, हमने घर के बाहर फूलों की बरसात की. दिनेश रावल ने कहा, "अब हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द वो स्वस्थ हो जाए और जल्द से जल्द भारत की यात्रा करे. हम प्रधानमंत्री का आभार जताते हैं कि उनका इतना प्यार मिला. सुनीता को उन्होंने चिट्ठी लिखकर आश्वासन दिया है. ये बड़ी बात है."

यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स की वापसी की खुशी में घर पर बनेगी उनकी फेवरेट 'दाल ढोकली', ना खाई हो तो जान लें रेसिपी

भारत आएंगी सुनीता विलियम्स
उधर एक मीडिया चैनल से बातचीत में सुनीता की कजिन फाल्गुनी पंडया ने कहा कि वह खुश" है कि वह अंतरिक्ष में नौ महीने के बाद सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर लौट आई हैं. फाल्गुनी पंड्या ने कहा "सुनीता के घर लौटने वाला लम्हा किसी सपने जैसा था." पंड्या ने भगवान के प्रति आभार भी व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुनीता विलियम्स जल्द ही भारत भी आएंगी. सुनीता की इंडिया विजिट को लेकर फाल्गुनी ने कहा कि हम साथ में छुट्टियां मनाने की भी योजना बना रहे हैं. अंतरिक्ष में 286 दिन बिताने के बाद घर लौटने वाली नासा की अंतरिक्ष यात्री के बारे में उन्होंने कहा कि वहां परिवार के साथ बहुत समय बिताया जाएगा. 

स्पेस से कुछ इस अंदाज में दिख रहा था महाकुंभ

यह भी पढ़ें: VIDEO: सुनीता का कैप्सूल समंदर में उतरा ही था, अचानक बिन बुलाए मेहमानों ने घेर लिया, देखें वीडियो

स्पेस से ही सुनीता विलियम्स ने किए प्रयागराज महाकुंभ के दर्शन
पांड्या ने इसके साथ ही कहा कि सुनीता हम सबके लिए आदर्श हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने सुनीता विलियम्स को उनके जन्मदिन पर लोकप्रिय भारतीय मिठाई, काजू कतली भेजी थी. अंतरिक्ष यात्री ने 19 सितंबर को अंतरिक्ष में अपना 59वां जन्मदिन मनाया था. इसके साथ ही पांड्या ने यह भी कहा कि जब उन्होंने सुनीता विलियम्स को बताया कि वे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ देखने जा रही हैं, तो उन्होंने उनसे तस्वीरें मांगी थीं. महाकुंभ को लेकर वह बहुत उत्साहित थीं. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उन्हें इसके बारे में सब कुछ बताएं जो महाकुंभ में देखा था.

Read More
{}{}