trendingNow11759166
Hindi News >>देश
Advertisement

UCC पर Farooq Abdullah की मोदी सरकार को चेतावनी, दिया ये बड़ा बयान

Farooq Abdullah ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर वे (केंद्र सरकार) UCC लागू करते हैं तो उन्हें किसी भी संभावित तूफान के बारे में सोचना चाहिए.

UCC पर Farooq Abdullah की मोदी सरकार को चेतावनी, दिया ये बड़ा बयान
Devang Dubey Gautam|Updated: Jun 29, 2023, 01:54 PM IST
Share

Farooq Abdullah Statement: नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने नागरिक संहिता कानून (UCC) पर बयान दिया है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर वे (केंद्र सरकार) UCC लागू करते हैं तो उन्हें किसी भी संभावित तूफान के बारे में सोचना चाहिए. 

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें (केंद्र सरकार) सोचना चाहिए कि देश विविधतापूर्ण है, यहां सभी धर्मों के लोग रहते हैं और मुसलमानों का अपना शरीयत कानून है. वे अगर यूसीसी लागू करते हैं तो उन्हें किसी भी संभावित तूफान के बारे में सोचना चाहिए. पूर्व सीएम ने कहा कि उन्हें (सरकार) इस सब पर विचार करना चाहिए और इसे आगे बढ़ाने के बजाय इसके परिणामों के बारे में सोचना चाहिए. उन्हें किसी भी संभावित तूफान के बारे में सोचना चाहिए जो ऐसा करने (यूसीसी लागू करने) से आएगा.  

उनकी टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूसीसी के लिए कड़ी वकालत करने के दो दिन बाद आई है. उन्होंने कहा था कि कोई देश व्यक्तिगत मामलों को नियंत्रित करने वाले दोहरे कानूनों के साथ कैसे काम कर सकता है. पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि विपक्ष यूसीसी के मुद्दे का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने और भड़काने के लिए कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि आप मुझे बताएं, एक घर में एक सदस्य के लिए एक कानून और दूसरे सदस्य के लिए दूसरा कानून कैसे हो सकता है? क्या वह घर चल पाएगा? तो फिर ऐसी दोहरी व्यवस्था के साथ देश कैसे चल पाएगा?

पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग (विपक्ष) हम पर आरोप लगाते हैं लेकिन हकीकत ये है कि ये लोग मुसलमान-मुसलमान का जाप करते हैं. अगर वे वास्तव में मुसलमानों के हित में (काम कर रहे) होते, तो मुस्लिम परिवार शिक्षा और नौकरियों में पीछे नहीं होते.  

Read More
{}{}