trendingNow12718294
Hindi News >>देश
Advertisement

सोनिया-राहुल के खिलाफ ED की चार्जशीट के मायने... सरकार और विपक्ष दोनों ने समझाया

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग केस में मंगलवार को पहली चार्जशीट दाखिल की है. इस आरोप पत्र में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं.

सोनिया-राहुल के खिलाफ ED की चार्जशीट के मायने... सरकार और विपक्ष दोनों ने समझाया
Shwetank Ratnamber|Updated: Apr 15, 2025, 10:38 PM IST
Share

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड अखबार को धोखाधड़ी और पैसों की हेराफेरी के जरिए हड़पने से जुड़े मामले में ईडी (ED) ने अपनी पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है. राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य नेताओं के खिलाफ नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट दायर होने पर कांग्रेस पार्टी के नेता एकसुर में भड़के हुए हैं. कांग्रेस इसे बदले की राजनीति बता रही है. जयराम रमेश ने केंद्र पर हमलावर होते हुए कहा, 'डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है'. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ ईडी की चार्जशीट का स्वागत किया है. मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी. 

डराने-धमकाने का स्टंट: कांग्रेस

ईडी की चार्जशीट के बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. जयराम रमेश ने लिखा, 'नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करना कानून के शासन का मुखौटा पहने हुए राज्य प्रायोजित अपराध है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से बदले की राजनीति और धमकी के अलावा कुछ नहीं है. हालांकि, कांग्रेस और उसका नेतृत्व चुप नहीं रहेगा। सत्यमेव जयते।'

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'नेशनल हेराल्ड के विषय में जो प्रक्रियाएं हो रही हैं, वो नई नहीं हैं, क्योंकि जब ये केस शुरू हुआ था, तभी हमने कहा था कि ये बड़ा विचित्र मामला है. यह केस बिना एक रुपए, बिना एक रुपए की प्रॉपर्टी के स्थानांतरण के शुरू हुआ है. नेशनल हेराल्ड की पुरानी प्रॉपर्टी को मैनेज करने के लिए एक नॉट फॉर प्रॉफिट- सेक्शन 8 की कंपनी बनाई गई, जिसमें श्रीमती सोनिया गांधी जी और अन्य लोग जुड़े हुए थे. इसमें ना डिविडेंड दिया जा सकता है और ना ही कमर्शियल ट्रांजैक्शन हो सकता है. इस कड़ी में एक मनगढ़ंत और झूठा केस रचा गया है. उसी श्रृंखला में चार्जशीट दाखिल करने की भी प्रक्रिया हुई है. शुरुआत से इस मामले का कानूनी रूप से सामना किया जा रहा है. यह एक फेक मामला है, जिसमें कोई भी तथ्य नहीं है. अंततोगत्वा इस मामले में कोर्ट अपनी स्पष्टता रखेगा। इस केस को राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से चलाया जा रहा है, जो दिख रहा है.'

'दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी द्वारा राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभियोजन शिकायत दर्ज किए जाने पर वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, '2014 से कानून का दुरुपयोग किया जा रहा है. अगर यह जारी रहा, तो लोकतंत्र का आधार ही नष्ट हो जाएगा... वे आज चार्जशीट क्यों कर रहे हैं?... एजीएल या कंपनी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की है. उनकी (भाजपा) मंशा कांग्रेस के लोगों और एक खास परिवार को फंसाने की है... जांच के लिए ईडी भेजना, दूसरे राज्यों में सिविल सेवकों को धमकाना... देश में और भी बहुत सारे मुद्दे हैं, लेकिन उन पर बात नहीं होती... उन्हें गांधी परिवार से क्या दिक्कत है.'

कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन

कांग्रेस बुधवार 16 अप्रैल 2025 को केंद्र सरकार के खिलाफ राज्य मुख्यालयों में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालयों के सामने और संबंधित राज्यों में जिला स्तर पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी.

बीजेपी का बयान

इस मामले में कांग्रेस के आरोप पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के दावे को 'आधारहीन और दुर्भावना से प्रेरित' बताया है. राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी द्वारा कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य के खिलाफ अभियोजन शिकायत दर्ज किए जाने पर भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने कहा, 'नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग करने वालों के खिलाफ कानून द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी सिर्फ इसलिए नहीं बख्शा जाएगा क्योंकि वे किसी खास परिवार से जुड़े हैं... ईडी कानून के मुताबिक काम कर रही है.'

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा, 'नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार पहले से अभियुक्त है और वे बेल पर चल रहे हैं. जहां तक बात रॉबर्ट वाड्रा की है वो जमीन मामले में पहले से अभियुक्त हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और गांधी परिवार 2G, 4G से लेकर कोल स्कैम और भी कई घोटालों में लिप्त है. जांच एजेंसियां समय-समय पर अपना काम करता रहती हैं, इसमें बदले की राजनीति कहां है'.

आपको बताते चलें कि बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 13 साल पहले पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीज, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे पर घाटे में चल रहे अखबार को धोखाधड़ी और पैसों की हेराफेरी के जरिए हड़पने का आरोप लगाया था.

Read More
{}{}