Charanjit Singh Channi: कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बीते शुक्रवार 2 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले पर भारत सरकार से कड़े एक्शन लेने की बात कही. इस दौरान कांग्रेस नेता ने साल 2019 को हुए पुलवामा आतंकी हमले पर भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के सबूत मांगे. चन्नी ने कहा कि अबतक किसी ने इस सर्जिकल स्ट्राइक के सबती नहीं देखे हैं.
मंत्री के बयान से भाजपा में खलबली
चन्नी के इस बयान से भाजपा नेताओं में खलबली मच गई है. उन्होंने चन्नी पर भारतीय सेना का अपमान करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर भाजपा के प्रवक्ता CR केसवन ने कहा,' अब वह एक बार फिर सेना का अपमान कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सेना ने कहा कि हमने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की, लेकिन किसी ने इसे नहीं देखा.'
ये भी पढ़ें- अमेरिका से भारत को मिलेगी चील जैसा यह हथियार, आंख उठाकर भी नहीं देख पाएगा चीन
नवीन कुमार जिंदल ने बताया गद्दार
भाजपा नेता नवीन कुमार जिंदल ने चरणजीत सिंह चन्नी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X'पर पोस्ट किया और लिखा,' अभी सेना का मनोबल बढ़ाने का समय है, लेकिन कांग्रेस नेता चन्नी को देखिए फिर सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं. ये देश के गद्दार हैं. पाकिस्तान खुद मान चुका है कि सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी.'
मनजिंदर सिंह सिरसा ने की निंदा
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी चन्नी की टिप्पणी की निंदा की. उन्होंने कहा,' पाकिस्तान ने खुद माना है कि भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की और नुकसान पहुंचाया. ऐसे में जब हमारे लोगों पर हमला हो रहा है, तब भी कांग्रेस अपनी गंदी राजनीति से बाज नहीं आ रही है.'
ये भी पढ़ें- बहुत हो गई तेज धूप अब तेज आंधी में उड़ेगी गर्मी, यहां आंधी-बारिश को लेकर चेतावनी
चन्नी का बयान
बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिल स्ट्राइक को लेकर दिए गए अपने बयान में कहा था कि किसी को भी इसका पता नहीं चला है. उन्होंने कहा,' हमारे देश में कोई बम गिरे तो पता नहीं चलेगा? कहते हैं कि हमने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया, कुछ नहीं हुआ. कहीं नहीं दिखे सर्जिकल स्ट्राइक, किसी को नहीं पता चला.' उन्होंने कहा,' मैं तो सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत हमेशा मांगता रहा हूं.'
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.