NDA Meeting: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA की मॉनसून सत्र की पहली मीटिंग मंगलवार को सुबह साढ़े 9 बजे होगी. इस मीटिंग की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. मीटिंग में सभी सांसदों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है.
पार्टी की तरफ से जारी एक नोटिस में कहा गया है,'राजग संसदीय दल की मीटिंग 5 अगस्त 2025 (मंगलवार) को 9.30 बजे होगी संसद भवन GMC बलयोगी ऑडिटोरियम में होगी.' नोटिस में आगे राजग यानी NDA के सभी सदस्यों (लोकसभा और राज्यसभा) को मीटिंग में मौजूद रहने के लिए कहा गया है.
संसद के मानसून सत्र चल रहा है और संसद में विपक्ष बिहार चल रहे SIR पर हंगामा कर रहा है. इसी कड़ी के बीच यह मीटिंग होने जा रही है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी. रविवार को पीएम मोदी राष्ट्रपति से मिले और कुछ ही घंटों के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने भी राष्ट्रपति से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात के बाद दिल्ली की सियासत में कुछ चर्चाएं तेज हो गई थीं.
राजनीतिक एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरकार कोई बड़ा फैसला लेने या फिर कदम उठाने पर विचार कर रही है. दोनों दिग्गजों की मुलाकात को 5 अगस्त से भी जोड़ा जा रहा था, क्योंकि कहा जा रहा है कि सरकार 5 अगस्त को संसद में कोई बड़ा बिल पेश कर सकती है. दूसरी तरफ यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब उपराष्ट्रपति के चुनाव होना है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग ने 9 सितंबर को चुनाव का ऐलान किया है.7 से 21 अगस्त तक उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था.
FAQ:
उपराष्ट्रपति का चुनाव कब होगा?
उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर को होगा. इसके नामांक 7 से 21 अगस्त के बीच होगा.
जगदीप धनखड़ ने कब और क्यों इस्तीफा दिया था?
जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने इस्तीफा देने के पीछे स्वास्थ्य संबंधी कारण बताए थे.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.