trendingNow12638365
Hindi News >>देश
Advertisement

भाजपा की आंधी में उड़ी छोटी पार्टियों की धज्जियां, चुनावी मैदान में वोट को तरसती नजर आई BSP, CPI, AIMIM

New Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की आंधी में कई छोटी पार्टियों की धज्जियां उड़ गई.  BSP, CPI, AIMIM जैसी पार्टियां वोट के लिए तरसती नजर आई. 

 भाजपा की आंधी में उड़ी छोटी पार्टियों की धज्जियां, चुनावी मैदान में वोट को तरसती नजर आई BSP, CPI, AIMIM
Abhinaw Tripathi |Updated: Feb 08, 2025, 09:09 PM IST
Share

New Delhi Election Result: दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत में कई दिग्गज धराशाई हो गए. 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. भाजपा की आंधी में एक तरफ जहां पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सहित कई बड़े चेहरे चुनावी मैदान में हार गए. वहीं दूसरी तरफ भाजपा की आंधी में बहुजन समाज पार्टी (बसपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) जैसी पार्टियां वोट के लिए तरसती नजर आई. 

BSP, CPI, AIMIM जैसी पार्टियां एक प्रतिशत वोट हासिल करने में भी विफल रहीं. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (एआईएफबी) को एक भी वोट नहीं मिला, जबकि कुल पड़े मतों में एआईएमआईएम को 0.78 फीसदी, बसपा को 0.58 फीसदी, भाकपा को 0.2 फीसदी और जनता दल(यूनाइटेड) को 0.86 फीसदी वोट मिले. कुल 0.56 प्रतिशत मतदाताओं ने ‘नोटा’ (उपरोक्त में से कोई नहीं) का विकल्प चुना.

असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में केवल दो सीट (ओखला और मुस्तफाबाद) पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रही और उसके दोनों उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे. 

वर्ष 2020 के दिल्ली दंगों के आरोपी और वर्तमान में जेल में बंद शिफा उर रहमान खान तथा ताहिर हुसैन, दोनों ने ‘आप’ के वोट प्रतिशत को कम किया और कांग्रेस से बेहतर प्रदर्शन किया. इस बीच, बसपा एक बार फिर दिल्ली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में विफल रही. पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा, लेकिन वह कुल पड़े वोट का एक फीसदी भी हासिल नहीं कर सकी.  निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा ने 70 में से 48 सीट पर जीत दर्ज की है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके अलावा किसी भी पार्टी का खाता नहीं खुला. (भाषा)

Read More
{}{}