trendingNow12803151
Hindi News >>देश
Advertisement

भयंकर आग से निकलते दिखे बाहर, मौत को भी दे दिया चकमा, प्लेन क्रैश में बचने वाले विश्वास कुमार का आया नया वीडियो

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन हादसे में इकलौते जिंदा बचने वाले विश्वासकुमार का नया वीडियो सामने आया है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि वो किस तरह भयंकर आग से बाहर आया है. आप भी देखिए

भयंकर आग से निकलते दिखे बाहर, मौत को भी दे दिया चकमा, प्लेन क्रैश में बचने वाले विश्वास कुमार का आया नया वीडियो
Tahir Kamran|Updated: Jun 16, 2025, 04:15 PM IST
Share

Ahmedabad Plane Crash New Video: अहमदाबाद में क्रैश होने वाले एअर इंडिया के विमान 171 का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रैश के बाद भयानक आग लगी हुई है और इसी आग से हादसे में इकलौता जिंदा बचने वाले यात्री विश्वास कुमार रमेश का बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. 12 जून को क्रैश होने वाले इस प्लेन में 242 लोग सवार थे, जिसमें 230 मुसाफिर और 12 क्रू मेंबर शामिल थे. बदकिस्मती की बात यह है कि एक मुसाफिर को छोड़कर सभी की जान चली गई. 

इमरजेंसी के पास बैठने से बची जान

12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान के टेकऑफ के कुछ देर बाद ही यह हादसा हो गया था. हादसे के कुछ देर बाद विश्वासकुमार का वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि वो इसी विमान में सवार था और इमरजेंसी एग्जिट के नजदीक बैठे होने की वजह से उनकी जान बच गई. वो खुद भी इस बात से हैरान कि आखिर वो इस हादसे में कैसे बच गया.

पीएम मोदी ने भी की थी मुलाकात

इससे पहले हादसे वाले दिन जो वीडियो सामने आया था, उसमें विश्वाकुमार घायल हालत में दिखे थे और गुजराती में चिल्लाते हुए कह रहे थे,'प्लेन फाट्यो छे' (प्लेन फट गया है). इसके बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गजों ने मुलाकात भी की थी और उनकी हालत भी जानी थी. 

मुझे लगा मैं मर चुका हूं

विश्वाशकुमार ब्रिटिश नागरिक हैं और भारत में अपने परिवार से मिलने आए थे. वे अपने भाई के साथ सफर कर रहे थे. अस्पताल इलाज के दौरान विश्वास कुमार ने बताया,'मुझे लगा मैं मर चुका हूं. फिर देखा कि मैं अभी जिंदा हूं. मैंने उस खुले हिस्से से खुद को बाहर निकाला और देखा तो चारों तरफ लाशें ही लाशें और मलबा फैला था. किसी ने मुझे पकड़कर एंबुलेंस में डाला.'

नए वीडियो में क्या है?

नए वीडियो में देखा जा सकता है कि विश्वाशकुमार एक सफेद टी-शर्ट पहने हुए और उन्होंने अपने बाएं हाथ में मोबाइल फोन पकड़ा हुआ है. विश्वास के पीछे जबरदस्त आग और धुआं भी दिखाई दे रहा है. वीडियो में वहां मौजूद लोगों को चिल्लाते हुए भी सुना जा सकता है जो विश्वास को अस्पताल की तरफ ले जा रहे हैं. यह वीडियो मेडिकल कॉलेज के परिसर का बताया जा रहा है, जहां पर विमान क्रैश हुआ था. 

Read More
{}{}