Tahawwur Rana: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 26/11 मंबई आतंकी हमलों के पीछे बड़ी साजिश की जांच के तहत लगातार दूसरे दिन साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा से पूछताछ की. सूत्रों ने शनिवार को बताया कि एनआईए अफसरों की एक टीम राणा से पूछताछ कर रही है ताकि 16 साल पहले देश को झकझोर देने वाले हमलों के पीछे उसकी वास्तविक भूमिका का पता लगाया जा सके. बताया जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसी द्वारा जांच के दौरान जुटाए गए कई सबूतों की बुनियाद पर राणा से पूछताछ की जा रही है, जिसमें उसके और सह-साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी के बीच बड़ी संख्या में फोन कॉल शामिल हैं.
अमेरिकी नागरिक हेडली मौजूदा वक्त में अमेरिका की जेल में बंद है. सूत्रों ने बताया कि राणा से उन लोगों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी जिनसे उसने मुलाकात की थी, खासतौर पर दुबई में एक कथित प्रमुख संपर्क के बारे में, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह मुंबई आतंकवादी हमलों की साजिश के बारे में जानता था.
हाई सिक्योरिटी वाले सेल में है राणा
अमेरिका से लाए जाने के बाद राणा को दिल्ली की एक अदालत ने NIA की 18 दिनों की हिरासत में भेज दिया. इसके बाद उसे शुक्रवार सुबह एनआईए हेडक्वार्टर लाया गया. सूत्रों ने बताया कि राणा को यहां सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एनआईए के मुख्यालय के अंदर एक हाई सिक्योरिटी वाले सेल में रखा गया है, जहां चौबीसों घंटे सुरक्षाकर्मी उसकी सुरक्षा में तैनात हैं.
पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा (64) से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के अफसरों के साथ उसके संदिग्ध संबंधों और आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के साथ उसके रिश्तों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी, जिसने हमलों की साजिश रची थी.
क्या मिलेंगे अहम सुराग?
सूत्रों ने बताया कि इनवेस्टिगेशन अफसर को उम्मीद है कि 26 नवंबर 2008 के हमले से पहले उत्तरी और दक्षिणी भारत के कुछ हिस्सों में उसकी यात्राओं के बारे में कुछ अहम सुराग मिलेंगे. शुक्रवार की सुबह अदालत के फैसले के तुरंत बाद NIA द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘राणा 18 दिनों तक एनआईए की हिरासत में रहेगा, इस दौरान एजेंसी उससे 2008 के घातक हमलों के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाने के लिए विस्तार से पूछताछ करेगी, जिसमें कुल 166 लोग मारे गए थे और 238 से अधिक घायल हुए थे.’
NIA का दावा
आतंकवाद रोधी एजेंसी ने अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद राणा के गुरुवार शाम इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उसे औपचारिक रूप से अरेस्ट कर लिया था और फिर पटियाला हाउस स्थित एनआईए की स्पेशल कोर्ट में पेश किया था. एनआईए ने अदालत में दावा किया कि उसे शक है कि राणा ने कई भारतीय शहरों को निशाना बनाने के लिए 26/11 मुंबई हमलों जैसी आतंकी साजिश रची थी.
राणा पर ये हैं आरोप
वहीं, अदालत ने एनआईए को हर 24 घंटे में राणा की चिकित्सा जांच कराने और हर दूसरे दिन उसे अपने वकील से मिलने की इजाजत देने का भी निर्देश दिया. राणा पर षड्यंत्र, मर्डर, दहशतगर्दी करने और जालसाजी समेत कई अपराधों के आरोप लगाए गए हैं. साल 2009 में मामला दर्ज करने के बाद NIA की जांच में हमलों को अंजाम देने में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह हरकत-उल जिहादी इस्लामी (हूजी) के आतंकियों की भी भूमिका पाई गई थी.
इनपुट- भाषा
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.