trendingNow12787702
Hindi News >>देश
Advertisement

आतंक के खिलाफ NIA की स्ट्राइक, पीएम मोदी के कश्मीर दौरे के ठीक पहले एक्शन, 5 जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी

NIA Raid in Kashmir Today:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कश्मीर दौरे के पहले एनआईए ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कश्मीर में की है. उसने आतंकवाद प्रभावित पांच जिलों के 32 ठिकानों पर रेड डाली है. 

NIA Raid in Kashmir
NIA Raid in Kashmir
Amrish Kumar Trivedi|Updated: Jun 05, 2025, 10:46 AM IST
Share

NIA Raid in Kashmir: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को तड़के कश्मीर के पांच जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की. ये कार्रवाई पुलवामा, कुलगाम, बारामुला, शोपियां और कुपवाड़ा इलाके में हुई, जहां सबसे ज्यादा आतंकी गतिविधियां सामने आती हैं. एनआईए अधिकारियों का कहना है कि आतंकवादी साजिश से जुड़े मामले में ये छापेमारी की गई है. एनआईए की ये कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कश्मीर दौरे के ठीक एक दिन पहले हो रही है. पीएम मोदी 6 जून को कश्मीर यात्रा में दुनिया के सबसे ऊंचे पुल चिनाब ब्रिज का उद्गाटन करेंगे. पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री पहली बार जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं. 

एनआई ने जम्मू-कश्मीर के 32 ठिकानों पर आतंकी गतिविधियों में मदद करने वाले ओवरग्राउंड वर्कर्स के खिलाफ ये कार्रवाई की है. ये आतंकियों की घुसपैठ में मदद के साथ उनके छिपने और रहने-खाने का पूरा इंतजाम करते हैं. पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले मे भी ओवरग्राउंड वर्कर्स के आतंकियों की मदद करने का संदेह है. पहलगाम हमले की जांच भी एनआईए कर रही है. एनआईए इन ठिकानों पर संदिग्धों से पूछताछ के साथ अहम दस्तावेजों को खंगाल रही है.अभी किसी को हिरासत में लेने की कोई सूचना नहीं है. 

एनआईए रेड के निशाने पर ओवर ग्राउंड वर्कर्स
जम्मू कश्मीर से आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए NIA द्वारा जम्मू संभाग के कठुआ समेत जम्मू कश्मीर के 32 अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई. ये छापेमारी ओवर ग्राउंड वर्कर्स के नेटवर्क पर की गई। सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि OGW का एक बड़ा नेटवर्क आतंकियों को घुसपैठ करवाने, उन्हें सुरक्षित जगह तक लाने-ले जाने, जरूरी रास्तों की जानकारी देने, हथियार पहुंचाने, ड्रोन से आई खेप रिसीव करने और आतंकी हमले करवाने में मदद करता है. ऐसे में इन आतंकियों के मददगारों का पकड़ा जाना बहुत जरूरी है.

पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा बैठक
सांबा कठुआ रेंज के DIG शिव कुमार शर्मा ने बुधवार देर रात सांबा में एक अहम सुरक्षा समीक्षा बैठक की. एसएसपी सांबा समेत BSF के अधिकारी और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे. DIG शिव कुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू दौरे से पहले सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया.DIG ने कहा कि जितने भी आतंकियों के पारंपरिक रूट हैं, उन पर लगातार तलाशी की जाए. जम्मू, सांबा और कठुआ के इलाकों में लगातार चल रहे आतंकरोधी अभियानों को तेज़ करने के निर्देश भी दिए गए.

पुंछ-राजौरी में भी एक्शन
बुधवार को जम्मू संभाग के ही पुंछ और राजौरी जिलों में जम्मू कश्मीर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने भी एक बड़ी रेड की थी. आतंकियों और उनके मददगारों के 300 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई. इसमें अप्रैल 2023 में पूंछ के भट्टादूरियां में सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले में शामिल लश्कर के आतंकी शमशेर नाई और रफीक नाई के ठिकाने शामिल हैं.

पुलवामा, कुपवाड़ा, कुलगाम, शोपियां और बारामुला में कई छोटे-बड़े आतंकी हमले हालिया समय में हुए हैं.सुरक्षाबलों की कार्रवाई में भी कई खूंखार आतंकी मारे गए हैं. सुरक्षाबलों ने आतंकवाद प्रभावित जिलों के घने जंगलों में भी तलाशी अभियान छेड़ रखा है.

दुनिया का सबसे ऊंचा पुल
चिनाब ब्रिज जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले से शुरू होगा. 22 साल पहले चिनाब रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली थी. दुनिया का ये सबसे ऊंचा पुल चिनाब नदी पर 1178 फीट की ऊंचाई पर बना है. यह पेरिस के एफिल टॉवर से भी 35 मीटर ज्यादा ऊंचा है.यह कटरा से बनिहाल तक मुख्य संपर्क बनाएगा. उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेलवे परियोजना का ये अहम संपर्क सेतु होगी. ये पुल 120 साल तक हिलेगा भी नहीं. ये 260 किलोमीटर की रफ्तार वाली हवाओं के साथ बड़े भूकंप को भी झेल सकता है.

चोर को बनाया चौकीदार! UN ने आतंकी देश पाकिस्तान को ही सौंप दी आतंकवाद से लड़ने की जिम्मेदारी

 

 

 

Read More
{}{}