Khalistan terrorist Happy Passia: भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वाले खालिस्तानी संगठनों के खिलाफ भारत को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह को अब प्रत्यर्पित कर भारत लाने की तैयारी चल रही है. भारत की मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल खालिस्तान का खूंखार आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया जल्द ही भारत लाया जाएगा. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से ये बड़ी खबर सामने आई है. खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पाकिस्तान के इशारे पर पंजाब को दहलाने में जुटा था. उसने पंजाब पुलिस पर कई बड़े हमलों को अंजाम दिलाया.
सेंट्रल एजेंसिया बहुत जल्द हैप्पी पासिया को भारत लेकर आएंगी. आतंकी हैप्पी पासिया को अमेरिका से बहुत जल्द भारत लाया जाएगा. NIA ने हैप्पी पासिया पर 5 लाख रुपये का इनाम भी रखा था. उसे अमेरिका से दिल्ली एयरपोर्ट लाया जाएगा, जहां औपचारिक गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा. हैप्पी ने पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी रिन्दा और BKI बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर पंजाब में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवाया. बीते 17 अप्रैल को अमेरिका में ICE की कस्टडी में उसे लिया गया था.
पंजाब पुलिस भी सेंट्रल एजेंसियों के साथ मिलकर अमेरिकी एजेसियों के लगातार हैप्पी पासिया को लेकर जानकारी शेयर कर रही थी. हाल में पंजाब के पुलिस थानों में 14 से ज्यादा आतंकी वारदातों को हैप्पी पसिया का हाथ माना जा रहा है.
पंजाब के रहने वाले हैप्पी पासिया ने साल 2024 और 2025 में पंजाब पुलिस को लगातार निशाना बनाया औऱ पंजाब के कई पुलिस स्टेशनों पर हैंड ग्रेनेड से हमले करवाए थे. उसने बाकायदा हमले की जिम्मेदारी की पोस्ट भी जारी की थी.
NIA चंडीगढ़ ग्रेनेड अटैक मामले में उस पर 5 लाख का इनाम रखा था. सूत्र बताते हैं कि हैप्पी पाकिस्तान ISI के टॉप लेवल के अधिकारियों के लगातार संपर्क में था. खालिस्तानी आतंकी समूह भी उसे भरपूर मदद कर रहे हैं ताकि पंजाब का माहौल खराब किया जा सके.
24 नवंबर- अजनाला थाने के बाहर RDX लगाया गया था.. हालांकि, यह फटा नहीं.. इसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासियां ने ली थी.. जबकि इस मामले में पुलिस 2 आरोपियों को पकड़ चुकी है.उनसे हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए थे
27 नवंबर- गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था.यह हमला भी बंद चौकी में हुआ था
2 दिसंबर- एसबीएस नगर के काठगढ़ थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था.इस मामले में भी पुलिस ने 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया था और उनसे हथियार बरामद किए गए थे
4 दिसंबर- मजीठा थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ तो पुलिस ने हमला मानने से ही इनकार कर दिया..पुलिस का कहना था कि उनके एक कर्मी की बाइक का टायर फटा है..हालांकि, इलाके के पूर्व विधायक बिक्रम मजीठिया ने थाने की तस्वीरों के साथ इसे आतंकी घटना बताया था
13 दिसंबर- अलीवाल बटाला थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था.. इस घटना की जिम्मेदारी भी हैप्पी पासियां और उसके साथी ने ली थी.. इस घटना को भी रात के समय ही अंजाम दिया गया
17 दिसंबर- इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड विस्फोट किया गया.सुबह जब खबर फैली तो पुलिस कमिश्नर और लोकल पुलिस ने इसे ब्लास्ट नहीं बताया, लेकिन दोपहर DGP पंजाब खुद अमृतसर पहुंचे और उन्होंने माना कि यह एक आतंकी घटना थी और बम फोड़ा गया था
19 जनवरी- अमृतसर की गुमटाला चौकी पर धमाका हुआ था.बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने इसकी जिम्मेदारी ली थी
16 जनवरी- अमृतसर जिले के गांव जैंतीपुर में रात को शराब कारोबारी अमनदीप जैंतीपुरिया के घर पर ग्रेनेड हमला हुआ था.
3 फरवरी- अमृतसर के फतेहगढ़ चूडियां रोड स्थित बंद पड़ी पुलिस चौकी को आतंकियों ने निशाना बनाया था..ये भी लो इंटेंसिटी धमाका था और पुलिस ने इसे ग्रेनेड हमला मानने से मना किया था
14 फरवरी- गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक में पुलिसकर्मी के घर को टारगेट किया. यह लो इंटेंसिटी धमाका था.
15 मार्च अमृतसर के ठाकुर द्धारा मंदिर पर हमला.आरोपी गुरसिदक सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया गया
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.