trendingNow12078288
Hindi News >>देश
Advertisement

Bihar Crisis: 'नीतीश-लालू दोनों बार्गेनर्स हैं...', बिहार में सियासी महाभारत के बीच गरजे गिरिराज

Nitish Kumar Vs Lalu Yadav: सियायी अटकलों के बीच गिरिराज ने यहां तक कह दिया कि बीजेपी किसी भी सूरत में नीतीश के साथ नहीं जाएगी. उन्होंने बिहार में बीजेपी का सीएम होने के सवाल पर कहा कि पहले ऐसी कोई स्थिति बनने दीजिए तो संवैधानिक रूप जो पार्टी को ठीक लगेगा, वह तय करेगी. 

Bihar Crisis: 'नीतीश-लालू दोनों बार्गेनर्स हैं...', बिहार में सियासी महाभारत के बीच गरजे गिरिराज
Rachit Kumar|Updated: Jan 25, 2024, 06:33 PM IST
Share

Bihar Political Crisis: बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है. नीतीश कुमार जल्द विधानसभा भंग कर इस्तीफा दे सकते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री जल्द ही आरजेडी के साथ महागठबंधन पर फैसला ले सकते हैं. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश और लालू यादव पर तंज कसा है.

गिरिराज ने कहा, नीतीश लालू यादव से कहते हैं, 'मैं मायके चली जाऊंगी, तुम देखते रहियो और फिर लालू यादव डर जाते हैं. लालू और नीतीश ये दोनों बार्गेनर हैं . दोनों के बीच इस वक्त बार्गेनिंग चल रही है. अभी लालू की बेटी रोहिणी नीतीश कुमार को ट्वीट कर के गाली दे रही थीं और अभी वही ट्वीट डिलीट हो गया. नीतीश कुमार पर लालू और उनके बेटे भारी पड़ रहे थे. उसके बाद नीतीश ने पैतरा बदला तो लालू यादव डर गए. 

गिरिराज का लालू-नीतीश पर हमला

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग को लेकर भी गिरिराज ने नीतीश-लालू यादव पर तंज कसा.  केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया तो बोलने लगे कि हमने इसकी मांग की थी. लेकिन जब ये दोनों केंद्रीय मंत्री थे क्या इन्होंने कभी मांग की या प्रयास किया कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाना चाहिए.

'किसी सूरत में बीजेपी नहीं जाएगी नीतीश के साथ'

सियायी अटकलों के बीच गिरिराज ने यहां तक कह दिया कि बीजेपी किसी भी सूरत में नीतीश के साथ नहीं जाएगी. उन्होंने बिहार में बीजेपी का सीएम होने के सवाल पर कहा कि पहले ऐसी कोई स्थिति बनने दीजिए तो संवैधानिक रूप जो पार्टी को ठीक लगेगा, वह तय करेगी. गिरिराज ने कहा कि मैं एक कार्यकर्ता के तौर पर कह रहा हूं कि मेरा दरवाजा बंद है.

वहीं बिहार में सियासी हलचल पर आरजेडी नेता शक्ति यादव ने कहा, जिनको कयास लगाना है लगाना दीजिये. हर चीज़ की व्याख्या करने दीजिये. सीएम आवास पर कोई बैठक नहीं चल रही. सदन खुलने वाला है. सबपर कैबिनेट मुहर लगाती है. आरजेडी मजबूती के साथ नीतीश कुमार के साथ खड़ी है. अंगद की तरह पांव जमाकर सरकार में है.

Read More
{}{}