trendingNow12677570
Hindi News >>देश
Advertisement

भारत-बांग्लादेश सीमा पर 461 करोड़ का प्रतिबंधित सामान जब्त, BSF को क्या-क्या मिला?

बांग्लादेश के साथ जारी कूटनीतिक तनाव और बांग्लादेश में तख्तापलट के हालातों के बीच केंद्र सरकार ने संसद में बड़ा खुलासा किया है.

भारत-बांग्लादेश सीमा पर 461 करोड़ का प्रतिबंधित सामान जब्त, BSF को क्या-क्या मिला?
Shwetank Ratnamber|Updated: Mar 11, 2025, 06:50 PM IST
Share

BSF action at Bangladesh border: बांग्लादेश के साथ जारी कूटनीतिक तनाव और बांग्लादेश में तख्तापलट के हालातों के बीच केंद्र सरकार ने संसद में बड़ा खुलासा किया है. सरकार ने मंगलवार को सदन में बताया कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पिछले साल2024 में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के प्रयासों को विफल करते हुए 461.07 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित सामग्री जब्त की, जो पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक है.

गृह राज्य मंत्री का बयान

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की गतिविधियों को रोकने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाया है, जिसमें चौबीसों घंटे निगरानी और गश्त तथा निगरानी चौकियों की स्थापना शामिल है.

मंत्री द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 2015 से बीएसएफ ने सीमा पर 2806.17 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त की हैं - जिनमें से 461.07 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुएं 2024 में जब्त की गईं.

ये भी पढ़ें- Zafar Express Hijack: पाकिस्तान में बलूच विद्रोहियों ने अगवा की ट्रेन, 150 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बनाया, पाकिस्तानी फौजी ढेर

24x7 निगरानी निगरानी

उन्होंने कहा, ‘सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए बीएसएफ के जवान चौबीसों घंटे भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात हैं.’ मंत्री ने कहा कि बीएसएफ ने सीमा पर अपने कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी है, सीमा पर बाड़ और ‘फ्लड लाइट्स’ लगाई गई हैं, नौकाओं से गश्त की जा रही है और नदी क्षेत्र पर नियंत्रण के लिए सीमा चौकियां (बीओपी) भी स्थापित की गई हैं.

उन्होंने कहा कि बीएसएफ सीमा पर तस्करी रोकने के लिए उन्नत उपकरणों का उपयोग कर रहा है. साथ ही, उसने खुफिया तंत्र को उन्नत किया है तथा राज्य सरकारों और खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय बढ़ाया है.

क्या-क्या मिला?

अपनी मुस्तैदी और चौकली के चलते बीएसएफ को कभी गांजा तो कभी कुछ और नशे का सामान, हथियार और अन्य प्रतिबंधित सामान आए दिन भारत-बांग्लादेश सीमा के नजदीक बरामद होता रहता है. (इनपुट: पीटीआई भाषा)

Read More
{}{}