BSF action at Bangladesh border: बांग्लादेश के साथ जारी कूटनीतिक तनाव और बांग्लादेश में तख्तापलट के हालातों के बीच केंद्र सरकार ने संसद में बड़ा खुलासा किया है. सरकार ने मंगलवार को सदन में बताया कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पिछले साल2024 में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के प्रयासों को विफल करते हुए 461.07 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित सामग्री जब्त की, जो पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक है.
गृह राज्य मंत्री का बयान
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की गतिविधियों को रोकने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाया है, जिसमें चौबीसों घंटे निगरानी और गश्त तथा निगरानी चौकियों की स्थापना शामिल है.
मंत्री द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 2015 से बीएसएफ ने सीमा पर 2806.17 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त की हैं - जिनमें से 461.07 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुएं 2024 में जब्त की गईं.
24x7 निगरानी निगरानी
उन्होंने कहा, ‘सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए बीएसएफ के जवान चौबीसों घंटे भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात हैं.’ मंत्री ने कहा कि बीएसएफ ने सीमा पर अपने कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी है, सीमा पर बाड़ और ‘फ्लड लाइट्स’ लगाई गई हैं, नौकाओं से गश्त की जा रही है और नदी क्षेत्र पर नियंत्रण के लिए सीमा चौकियां (बीओपी) भी स्थापित की गई हैं.
उन्होंने कहा कि बीएसएफ सीमा पर तस्करी रोकने के लिए उन्नत उपकरणों का उपयोग कर रहा है. साथ ही, उसने खुफिया तंत्र को उन्नत किया है तथा राज्य सरकारों और खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय बढ़ाया है.
क्या-क्या मिला?
अपनी मुस्तैदी और चौकली के चलते बीएसएफ को कभी गांजा तो कभी कुछ और नशे का सामान, हथियार और अन्य प्रतिबंधित सामान आए दिन भारत-बांग्लादेश सीमा के नजदीक बरामद होता रहता है. (इनपुट: पीटीआई भाषा)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.